11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों के साथ खड़ा है पूरा देश

हजारीबाग : पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पीओके के अंदर एयर स्ट्राइक की सभी वर्ग के लोगों ने सराहना की है. देश के साथ हजारीबाग के लोगों ने भी भारत के इस जवाबी कार्रवाई की सराहना की है. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि वीर जवानों की […]

हजारीबाग : पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पीओके के अंदर एयर स्ट्राइक की सभी वर्ग के लोगों ने सराहना की है. देश के साथ हजारीबाग के लोगों ने भी भारत के इस जवाबी कार्रवाई की सराहना की है. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी.

प्रस्तुत है लोगों की राय:

फारूख जमाल : हासमिया कॉलोनी निवासी फारूख जमाल ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जरूरी थी. इस कार्रवाई के बाद आतंकवादी भारत में अशांति फैलाने की कोशिश नहीं करेंगे. उन्हें सबक सिखाने की जरूरत थी.

डिंपल सिंह : स्थानीय डिंपल सिंह ने कहा कि इंडिया एयरफोर्स पर पूरे भारत को गर्व है. हमारे सशस्त्र बलों को सलाम है. पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों को सीमा पार भेजा जाता रहा है. भारतीय फौज ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है.

आरएल मंडल : स्थानीय आरएल मंडल ने कहा कि भारत से टकराने की कोशिश पाकिस्तान न करे. यह कार्रवाई सिर्फ एक ट्रेलर है. यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, तो इससे भी बड़ी कार्रवाई सेना के जवान करेंगे.

बीएम शर्मा : स्थानीय बीएम शर्मा ने कहा कि भारत वर्षों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. पाक समर्थित आतंकियों को अब सह पाना मुश्किल हो गया है. हम पूरा देश मिल कर इसका सामना करेंगे. पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है.

अभय सिन्हा : स्थानीय अभय सिन्हा ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने आतंकवादी अड्डों को नष्ट करने के लिए जो कार्रवाई की है, वह काबिले तारीफ है. हम इस कार्रवाई का स्वागत करते हैं. इस हमले के बाद शहीद जवानों के परिवार को राहत मिली होगी.

प्रदीप मेहता : स्थानीय प्रदीप मेहता ने कहा कि आतंकवादी ठिकानों का नष्ट किया जाना भारत में अमन और शांति के लिए जरूरी है. भारत को आतंकवादी हमलों के कारण बार-बार जानमाल का नुकसान उठाना पड़ रहा है. कार्रवाई जरूरी है.

राजकुमार सिंह : स्थानीय राजकुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार का दिन देश के लिए अच्छा रहा. आर्मी ने जिस तरह की कार्रवाई की है, उसकी हर ओर सराहना हो रही है. पूरे देश के लोग जवानों के साथ हैं. ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए.

ऋषभ गुप्ता : स्थानीय ऋषभ गुप्ता ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा में घुस कर जो कार्रवाई की है. इससे भारतीय जवानों में नया जोश आया है. सरकार को सेना को खुली छूट देने की जरूरत है, ताकि पाकिस्तान को जवाब मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें