24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला के 2000 किसानों को मिलेगा डीबीटी राशि का लाभ

हजारीबाग : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना मेंहजारीबाग के दो हजार किसानों को कृषि सम्मान योजना के तहत डीबीटी की राशि भेजी जायेगी. 24 फरवरी को योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से करेंगे. इधर, योजना को लेकर किसानों के दस्तावेज पूरे कर लिये गये हैं. जिला का एक किसान को कार्यक्रम में शामिल होने […]

हजारीबाग : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना मेंहजारीबाग के दो हजार किसानों को कृषि सम्मान योजना के तहत डीबीटी की राशि भेजी जायेगी. 24 फरवरी को योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से करेंगे. इधर, योजना को लेकर किसानों के दस्तावेज पूरे कर लिये गये हैं. जिला का एक किसान को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर भेजा जा रहा है.

यह जानकारी डीसी रविशंकर शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि इस माह तक 10 हजार किसानो को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. जिले के 1.59 लाख किसान लाभांवित होंगे.

पेंशनधारियों को नहीं मिलेगा लाभ: डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पांच एकड़ तक की जमीन मालिक इसका लाभ ले पायेंगे. जिनके पास कम से कम एक एकड़ जमीन उपलब्ध है. डीसी ने बताया कि जो किसान किसी सरकारी पेंशन का लाभ, इन्कम टैक्स रिटर्न या पांच एकड़ से अधिक जमीन के मालिक हैं, उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा.
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से भी रैयतों को अलग से राशि दी जायेगी. प्रत्येक साल छह हजार रुपये किसानों को मिलेंगे. इधर, प्रखंडों में कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
प्रखंडों में होंगे कार्यक्रम : डीसी
डीसी ने बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री सम्मान योजना को लेकर जिला व प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिला स्तर के कार्यक्रम में सांसद व विधायक हिस्सा लेंगे. प्रखंड स्तर के कार्यक्रम में पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. दिन के 11 बजे के बाद प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें