बरकट्ठा : मैट्रिक बोर्ड-2019 की परीक्षा के लिए बरकट्ठा में पांच और चलकुशा के दो परीक्षा केंद्रों पर 3538 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बरकट्ठा के पांच केंद्रों में सबसे अधिक मवि बरकट्ठा केंद्र में 635 छात्र, प्लस टू उच्च विद्यालय में 625 छात्र, परियोजना बालिका उवि में 606 छात्र, बुनियादी विद्यालय बेलकपी में 487 एवं उत्क्रमित मवि बंडासिंघा केंद्र में सबसे कम 319 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. प्लस टू उवि बरकट्ठा केंद्र में आदिवासी विकास उवि शीलाडीह के 223 छात्र एवं बालिका उवि बरकट्ठा के 402 छात्र परीक्षा देंगे.
मध्य विद्यालय बरकट्ठा केंद्र में परियोजना उवि गैड़ा के 482 छात्र, उत्क्रमित कन्या उवि बेलकप्पी के 70 छात्र एवं उत्क्रमित उवि गंगपाचो के 83 छात्र परीक्षा देंगे. परियोजना बालिका उवि में छोटानागपुर हाई स्कूल बेडोकला के 375 छात्र, उत्क्रमित उवि कपका के 140 छात्र, कस्तूरबा गांधी स्कूल 69 छात्र, मॉडल स्कूल के 22 छात्र परीक्षा देगें. बुनियादी विद्यालय बेलकप्पी केंद्र में उत्क्रमित उवि झुरझुरी के 213 छात्र, उत्क्रमित उवि कलहाबाद के 181 छात्र, उत्क्रमित उवि गोरहर के 67 छात्र एवं उत्क्रमित उवि खैरियो के 26 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. वहीं चलकुशा प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इसमें उवि चलकुशा में 408 परीक्षार्थी एवं उच्च विद्यालय सलैयडीह में 458 परीक्षार्थी शामिल होंगे. चलकुशा केंद्र में सर्वोदय उवि अलगडीहा के 301 छात्र, उवि सलैयडीह के 61 एवं उर्दू हाई स्कूल रागडीह के 46 छात्र परीक्षा देंगे. उत्क्रमित उवि सलैयडीह में उवि चौबे के 226 छात्र, उवि अलगडीहा के 109 छात्र, उवि चलकुशा के 96 छात्र एवं उत्क्रमित उवि जमसोती के 27 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पॉल ने दी.