नौकरी व मुआवजा मिलेगा, तभी कार्य शुरू होने देगे
Advertisement
गिद्दी परियोजना में ओबी गिराने का कार्य रोका
नौकरी व मुआवजा मिलेगा, तभी कार्य शुरू होने देगे गिद्दी(हजारीबाग) : रैयतों ने बुधवार को गिद्दी परियोजना में ओबी गिराने व मशीन परिचालन पर रोक लगा दी है. रैयतों का कहना है कि जब तक जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक यहां पर कार्य नहीं होने दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, […]
गिद्दी(हजारीबाग) : रैयतों ने बुधवार को गिद्दी परियोजना में ओबी गिराने व मशीन परिचालन पर रोक लगा दी है. रैयतों का कहना है कि जब तक जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक यहां पर कार्य नहीं होने दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, गिद्दी मौजा के रैयतों ने सुबह गिद्दी परियोजना में ओबी गिराने व मशीन परिचालन का कार्य रोक दिया. रैयतों का कहना था कि गिद्दी परियोजना चालू खदान के नजदीक पांच एकड़ से अधिक रैयती जमीन है.
प्रबंधन ने अभी तक इसका अधिग्रहण नहीं किया है, लेकिन इस पर ओबी गिराने व मशीन का परिचालन किया जा रहा है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यहां कार्य नहीं होने देंगे. कार्य रोकनेवालों में हीरालाल गंझू, सरजू साव, भीम साव, महेंद्र साव, चंदन साव, प्रभु साव, विश्वनाथ साव, विनोद साव, आजाद साव, राजेश साव, विजय साव, शिवशंकर साव, तिरकू महली, गुलेश्वर महली, मनोज गंझू, विनोद गंझू, गोविंद गंझू, दिलीप गंझू, राजदीप गंझू, सुरेश गंझू, दिनेश गंझू, मनोज गंझू, लक्ष्मीनारायण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement