हंटरगंज : लेंजवा पंचायत के कोशमाही गांव स्थित देवी मंडप के समीप जलमीनार में जलापूर्ति के लिए लगे सोलर प्लेट को गांव के ही चार लोगों ने चोरी कर कुएं में डाल दिया था. मामले का उद्भेदन ग्रामीणों ने ही किया है. घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त कर चोरी गये सोलर प्लेट को बरामद कर लिया गया है. चोरी में शामिल लोगों को सामाजिक दंड देकर भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
गांव के गिरजा पासवान, गैजुल यादव, किशोर यादव के घर से सोलर प्लेट को बरामद किया गया. वहीं एक अन्य सोलर प्लेट बाढो यादव के कुएं से बरामद किया गया. सोलर प्लेट को बांध कर कुएं के अंदर लटका दिया गया था. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलायी थी. गांव के हर घर में तलाशी लेने का निर्णय लिया. तलाशी के दौरान सभी सोलर प्लेट बरामद किये गये.