14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों के बीच भीषण टक्‍कर, शादी समारोह से घर लौट रहे सात लोग घायल, एक की मौत

अजय कुमार ठाकुर, चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा घाटी के पास रविवार को दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. घटना में चालक सह गाड़ी मालिक माणिक लाल सिंह (42 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि माणिक की पत्नी सहित सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो […]

अजय कुमार ठाकुर, चौपारण

प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा घाटी के पास रविवार को दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. घटना में चालक सह गाड़ी मालिक माणिक लाल सिंह (42 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि माणिक की पत्नी सहित सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये.

सूचना पाते ही थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, अनी अलाउद्दिन खान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भरती कराया. जहां से इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

घायलों में अनिता सिंह (38), रेणु सिंह (32), कृष्णा सिंह (13), आदर्श सिंह (10) का नाम शामिल है. सभी कोलकता स्थित सुशीलपुर हावड़ा के रहने वाले हैं. उक्त लोग बलिया से शादी समारोह में भाग लेकर वाहन संख्या WB 02 U 8528 से कोलकाता लौट रहे थे. इसी बीच लाइन होटल से नास्ता कर एक विपरीत दिशा से आ रही वाहन संख्या WB 26 T 0028 से भीषण टक्‍कर हो गयी.

जिसमें दूसरे वाहन पर सवार विद्युत दास (47 वर्ष), रेखा दास (55 वर्ष), सीमा दास (42 वर्ष) घायल हो गये. घटना के बाद बड़ी मुश्किल से घायलों को गाड़ी से बाहर निकला जा सका. मृतक का शव बुरी तरह से गाड़ी के फंस गया था. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला.

पति को देखने के लिए तड़पती रही घायल पत्नी : घटना में मृतक माणिक लाला की पत्नी पति के अंतिम दर्शन के लिए तड़पती रही. उसे लोग यह कह कर बात छुपाते रहे कि वे ठीक हैं. उन्हें इलाज के लिए पहले रेफर कर दिया गया. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. उसे आभास हो चुका था कि उनके पति उसे सदा के लिए छोड़कर चल बसे हैं. बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें