15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ता सम्‍मेलन में बोले बाबूलाल- भाजपा से लोगों का हुआ मोहभंग, लोकतंत्र बचाने के लिए दें समर्थन

– बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित यादव के करीबी रमेश यादव ने थामा झाविमो का दामन बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोकला में गुरुवार को झाविमो की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. हाई स्कूल मैदान में आयोजित सामारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा छोड़कर झाविमो में शामिल हुए. […]

– बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित यादव के करीबी रमेश यादव ने थामा झाविमो का दामन

बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोकला में गुरुवार को झाविमो की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. हाई स्कूल मैदान में आयोजित सामारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा छोड़कर झाविमो में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने की. संचालन परमेश्वर साव ने किया.

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, केंद्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा यादव, केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य जयदेव चौधरी, मो कलीम खान, केदार साव, हजारीबाग जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सह जिप सदस्य कुमकुम देवी मौजूद थीं. मौके पर अमित यादव के करीबी रहे रमेश चंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव, कामेश्वर मंडल, कैलास यादव, सचिन यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा को छोड़ झाविमो में शामिल हो गये.

साल 2019 महत्‍वपूर्ण है, जनता को फैसला करना है : बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का फुलमाला पहना कर स्वागत किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रमेशचंद्र यादव के पार्टी में शामिल होने से संगठन और ज्यादा मजबूत होगा तथा आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में यहां से झाविमो की जीत होगी. उन्होंने कहा कि लोगों का भाजपा से अब पूरी तरह से मोह भंग हो चुका है. जिसका उदाहरण तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा.

साल 2019 देश के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. देश की तकदीर के लिए जनता को निर्णय करना है आज सभी चिजों की कीमत बढ़ा दी गयी. सरकार केवल जनता से टैक्स वसूलने में लगी है. महंगाई बढ़ाने को छोड़कर रोजगार नहीं दिया. इस बार गलती करेंगे तो इससे भी बदतर स्थिति हो जायेगी.

सरकार राज्य को लूटने और लुटवाने में लगी है सभी ओर हाहाकार मचा है. सरकार अखबार व विज्ञापन में रोजगार बांट रही है. गरीब और गरीब होते जा रहे हैं उनका राशन कार्ड व अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए झाविमो का साथ देकर विजयी बनाएं. यही आपसे गुजारिश करने आया हूं.

पारा शिक्षकों की समस्‍या का निराकरण नहीं, 16 लाख बच्‍चे शिक्षा से वंचित : प्रदीप

प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड में बदलाव की लहर चल रही है. झाविमो को इस बार जनता का आपार समर्थन मिल रहा है. लोग बदलाव लाने का मन बना चुके हैं. कोडरमा लोकसभा के चप्‍पे-चप्‍पे पर झाविमो बोल रहा है और भाजपा डोल रहा है. सरकार काम तो कुछ नहीं कर रही सिर्फ होर्डिंग के जरिए प्रचार करने में लगी है. जनता का आज खस्ता हाल है एक काम जनता व नौजवानों का नहीं हुआ है. शौचालय बनाने में लूट हुई है. 12 हजार रुपये में आधा कमिशन में चला गया. तो सोचिए शौचालय कैसा बना होगा.

जनधन का खाता जिरो बैलेंस में खुलवा दिया गया. बाद में कहा कि खाता में दो हजार रखो नहीं तो बंद हो जायेगा. उल्टे गरीबों के खाते से करोड़ों रुपये वसूले गये. सरकार जनता को सिर्फ धोखा दे रही है गरीबों के लिए शुरू किये गये केंद्र व राज्य की एक एक योजना में सिर्फ लूट खसोट के लिए चलाया गया.

पारा शिक्षकों का हड़ताल चल रहा उनकी पिटाई कर दी गयी. पूरी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया. सरकार इसका निराकरण नहीं करना चाहती है. मुंह चुराना चाह रही है. झारखंड में दस हजार स्कूल को बंद कर दी जिससें 16 लाख बच्चों को शिक्षा से वंचित कर दिया गया.

रमेशचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा अपने सिद्धांत से भटक गयी है. आज पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं मिल रहा है. झारखंड में बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जो झारखंड का विकास नहीं चाहता है. प्रदेश में भाजपा की सरकार के आने से भ्रष्टाचार और लूट खसोट बढ़ी है, जिससे आम जनता परेशान है. पार्टी की नीतियों से आहत होकर पार्टी को छोड़ा.

सम्मेलन में केंद्रीय सचिव चन्द्रनाथ पटेल, बाबूलाल बिहारी, संजय साव, रामजी चौधरी, कोडरमा जिला अध्यक्ष वेदु साव, चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, दुर्गा प्रसाद चौधरी, बसंत पांडेय, मिडिया प्रभारी सह उपमुखिया सुरेश पांडेय, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, शंभू साव, सुरेश यादव, प्रमिला देवी, अशोक रविदास, रवि चौधरी, रामशरण यादव, सुखदेव यादव, विनोद प्रसाद, सुशैन पांडेय, बालकी यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel