चौपारण : हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के ढाब गांव के सलौनिया में चल रहे अवैध खनन पर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स ने छापामारी अभियापन चलाया.
इस दौरान मुन्शी सहदेव हजाम पिता रामेश्वर हजाम, ग्राम खांडी, थाना चन्दवारा, जिला कोडरमा को गिरफ़्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में डीएमओ के आवेदन पर थाना कांड संख्या 321/18 में धारा 414, भादवि एवं 21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957, 54 झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, 5 बिष्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छापामारी दल में सीओ नितीन शिवम गुप्ता, डीएमओ नितेश कुमार गुप्ता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि रामानन्द अंजान, खान निरिक्षक अभिजीत मजुमदार और थाना के एएसआई मो अलाउदीन सहित कई पुलिस बल शामिल थे.
* छापामारी में मोटर पंप और सक्स्क्लुसिव डेटोनेटर बरामद
प्रशासन ने छापामारी के दौरान मोटर पंप सेट, एक्स्क्लुसिव डेटोनेटर 125, 308 पीस पावर जेल बरामद किया है. गिरफ़्तार हजाम ने बताया कि वह मुन्ना मियां, नवादा (बिहार) के खदान में मुंशी का काम करता है.
* सरकार को 3 करोड़ 82 लाख 608 रुपये का क्षति
डीएमओ द्वारा दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा 12 लाख 84 हजार 192 फ़ीट पत्थर उत्खन्न हो रहा है. जिसमें सरकार को 3 करोड़ 82 लाख 608 रुपये का क्षति पहुंचाया है. छापामारी दल को देखते ही उत्खन्न का काम कर रहे शेष लोग भागने में सफल हो गए.