बड़कागांव : उरीमारी-सयाल निवासी संजीव सिंह बघेला हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है. बुधवार को पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपी संजीव सिंह बघेला हत्याकांड में शामिल थे. दोनों श्रीवास्तव ग्रुप के गुर्गे बताये जाते हैं. इनके पास से एक पिस्टल एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. आरोपियों ने हत्याकांड के दिन फायरिंग करने की भी बात कबूल की है. इनकी गिरफ्तारी गरसूला चौक के पास स्थित चेपागड़ा नदी के पुल के पास से हुई.
छापेमारी दल में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक (उरीमारी प्रभारी) अमीन उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक (गिद्दी प्रभारी) सुदामा राम, उरीमारी थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
मोटरसाइकिल से गिर कर घायल
बड़कागांव : बड़कागांव के कोयलंग जोभीया पुल के पास एक मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. उसके माथे में गंभीर चोट लगी है. युवक की पहचान ब्रज किशोर चौबे के रूप में हुई है. बताया जाता है कि यह युवक पतरातू से अपने गांव बड़कागांव जा रहा था. एंबुलेंस से युवक को बड़कागांव अस्पताल भेजा गया. उसकी मोटरसाइकिल लमकीटांड़ पिकेट में जमा है.