Advertisement
सड़क पर बैठ पदयात्रा रोकने का प्रयास, कार्यकर्ताओं से उलझे
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचफेडी चौक में भाजपा के पदयात्रा कार्यक्रम का एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष संघ ने विरोध किया. शिक्षकों ने आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव द्वारा पंचफेडी चौक पर चलाये जा रहे पदयात्रा के दौरान कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया. संघ के बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष गुलाब प्रसाद, […]
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचफेडी चौक में भाजपा के पदयात्रा कार्यक्रम का एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष संघ ने विरोध किया. शिक्षकों ने आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव द्वारा पंचफेडी चौक पर चलाये जा रहे पदयात्रा के दौरान कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया.
संघ के बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष गुलाब प्रसाद, सचिव सुकर ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं पदयात्रा को रोकने के लिए सड़क पर बैठ गये. विधायक जानकी यादव ने कहा कि पार्टी की ओर से भाजपा के विकास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को फंचफेडी चौक से शुरू किया गया.
इसी बीच पारा शिक्षकों ने कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की. पारा शिक्षकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है. इस दौरान विधायक समर्थकों एवं पारा शिक्षकों के बीच कहासुनी भी हुई.
विधायक ने पुलिस को बुलाया
विधायक ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सरोज श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, गोरहर थाना प्रभारी आनंदी सिंह शस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पारा शिक्षकों को समझाया. उसके बाद पदयात्रा शुरू हुई.
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, मनोहर प्रसाद चौधरी, सुनील चौधरी, अर्जुन प्रसाद, प्रकाश सिंह, अरुण प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर, संघ के अध्यक्ष गुलाब प्रसाद ने कहा कि विधायक की पदयात्रा को रोकने के लिए शिक्षक सिर्फ सड़क पर बैठे थे.
कहा कि प्रदेश संघ के निर्देश पर भाजपा के किसी भी कार्यक्रम का आगे भी विरोध किया जायेगा. विधायक के कार्यक्रम का विरोध करनेवालों में राजकुमार, आनंद कुमार, मो रेयाज, कमल कुमार, मुकेश पांडेय, संजय पांडेय, भुवनेश्वर सिंह, अनीता देवी, मुन्नी देवी व अरुण कुमार मंडल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement