संजय सागर, बड़कागांव
प्रखंड के चमगढ़ा गांव में झारखंड कुर्मी महासभा का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने दीप जलाकर किया. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के जल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि शिवलाल महतो, रोशन लाल चौधरी, शीतल ओहदार शामिल हुए. सम्मेलन में शिक्षा, नशा उन्मूलन दहेज प्रथा को लेकर विशेष बात हुई. जिसमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, शराब एवं दहेज प्रथा को समाज से दूर करने को लेकर सहमति बनी.
मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हमें अपनी जाति को मजबूत करने एवं विकास के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. शिक्षा की बदौलत हम समाज को मजबूत कर सकते हैं. जिससे आगे बढ़ सकते हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि शिवलाल महतो ने कहा कि किसी भी जाति समाज के लिए शराब एक अभिशाप है. हमें शराब उन्मूलन के लिए घर-घर अभियान चलाना होगा. तभी समाज का विकास संभव है.
हजारीबाग जिले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
रोशन लाल चौधरी ने कहा कि दहेज प्रथा के कारण आज हमारी माता व बहनें प्रताड़ित की जाती हैं. दहेज प्रथा को हमें जड़ से मिटाना होगा. ताकि समाज को दहेज मुक्त बनाया जा सके. एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए अशिक्षा, शराब एवं दहेज प्रथा को हटाना अति अनिवार्य है. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद महतो एवं संचालन कोलेश्वर महतो ने किया.
सभा में कई प्रबुद्ध लोगों ने अपनी जाति के लोगों से कहा कि अपने वोटों का बिखराव नहीं होने दे. वोटों के बिखराव होने के कारण आज हम काफी पीछे हो गये हैं. जबकि पूरे झारखंड में हमारी संख्या सबसे अधिक है. हम राज्य में हेल्पर बनकर नहीं बल्कि मालिक बनकर रहने का प्रयास करें. यहां के कुर्मी समाज के लोग झारखंड अलग राज्य निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभायी है. राज्य निर्माण में कई लोग जेल गये हैं परंतु आज हमारा कुर्मी जाति काफी निचले कतार में खड़ा है हमें इसे गंभीरता से समझना होगा और हम एकजुट होकर जाति को आगे ले जाना होगा तभी हम विकास कर सकते हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से झारखंड कुर्मी महासभा के सचिव कारीनाथ महतो, झारखंड कुर्मी महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष शांति महतो, प्रदेश महिला महासचिव अर्चना महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर महतो, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुनील कश्यप, जिला अध्यक्ष देवकी महतो, जिला महासचिव रामटहल महतो, प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष सेवालाल महतो, लखन महतो, प्रकाश महतो, प्रखंड सचिव कैलाश महतो, राजेंद्र कुमार महतो, प्रकाश महतो, जोगेश्वर महतो, रघुनंदन प्रसाद, नारायण रेड्डी, सत्यनारायण महतो, मोहन महतो, डॉ रघुनंदन प्रसाद, बालेश्वर महतो, भोला महतो, सावित्री देवी, कुमकुम देवी, शांति देवी, प्रभावती देवी, मालती देवी, जयंती देवी, पुष्पा कुमारी, अर्पणा कुमारी, रेणु कुमारी, पुष्प लता देवी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.