।। संजय सागर ।।
* कंबल का वितरण नहीं
ठंड बढ़ जाने से सबसे अधिक गरीब व वृद्ध परेशान हैं. अंबेडकर मोहल्ला के 85 वर्षीय देवल भुइंया, 65 वर्षीय फागुनी मोसोमत का कहना है कि दिन तो किसी तरह गुजर जाता है, लेकिन कंबल के बिना रात गुजारना मुश्किल हो जाता है.
* इन स्थानों पर हो अलाव की व्यवस्था
सुबह -शाम में तो तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहता है ,वहीं दिन में भी शीत लहरी के कारण ठंड का प्रभाव रहता है .इसलिए बड़कागांव के मुख्य चौक दैनिक बाजार कोरिया डीह (कृषक चौक)सूर्य मंदिर, अंबेडकर चौक रेंज ऑफिस गुरु चट्टी बादम के मुख्य चौक हरली जमें शिव मंदिर चौक,सांढ़-छपेरवा चौक, विश्रामपुर चौक में अलाव की व्यवस्था किये जाने से दुकानों व बाजारों में क्रय -विक्रय करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.