17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव पर भाकपा का ऐलान, गठबंधन हुआ तो हजारीबाग से, बरना पांच सीटों पर होगा मुकाबला

।। संजय सागर ।। बड़कागांव : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है. लोस चुनाव को लेकर भारतीय कम्युनिस्‍ट पार्टी ने भी अपना कमर कस लिया है. प्रदेश सचिव पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए युपीए का गठबंधन होने […]

।। संजय सागर ।।

बड़कागांव : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है. लोस चुनाव को लेकर भारतीय कम्युनिस्‍ट पार्टी ने भी अपना कमर कस लिया है. प्रदेश सचिव पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए युपीए का गठबंधन होने पर झारखंड में एक मात्र सीट हजारीबाग पर मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो झारखंड के पांच लोकसभा चुनाव पर चुनाव लड़ा जाएगा.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के झारखंड प्रदेश सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता से औपचारिक भेट बड़कागांव स्थित योगेन्द्र महतो के आवास में हुई.इस दौरान श्री मेहता रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में बड़कागांव कई समस्याओं को लेकर अपने समर्थकों के साथ चर्चा परिचर्चा भी की. प्रदेश सचिव श्री मेहता ने आगे कहा कि पूरे देश में यूपीए के साथ गठबंधन बनाने के लिए बातचीत चल रही है. झारखंड के भी सभी घटक दल के साथ कई दौड़ की बैठक हो चुकी है.

गठबंधन हुआ तो लोकसभा चुनाव में मात्र एक सीट हजारीबाग में मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी. नहीं तो झारखंड के 5 सीट हजारीबाग, चतरा, गिरीडीह, गोड्डा एवं दुमका लोकसभा पर पार्टी उम्मीदवार देगी.पत्रकारों के सवालों पर श्री मेहता ने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी की बैठक में तय होगी. अभी किसी भी सीट कर किसी का नाम पर सहमति नहीं बनी है. प्रदेश सचिव श्री मेहता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दुनिया के सबसे झुठे व्यक्ति हैं. यह दोनों नेता रात दिन सिर्फ झूठ ही बोलते हैं.पारा शिक्षकों के हड़ताल पर श्री मेहता ने कहा कि पारा शिक्षकों का आंदोलन जायज है. इनकी मांग पर सरकार को जल्द फैसला लेनी चाहिए. चूंकि झारखंड की सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पढ़ाई ठप हो गया है.

पारा शिक्षकों के बदौलत ही झारखंड की शिक्षा में सुधार हुई है.श्री मेहता ने आगे कहा कि बड़कागांव में कोल कंपनियों के ट्रांसपोर्टिंग से पर्यावरण दूषित हो गया है. सभी बड़े-छोटे सरकारी अधिकारी भी इसका भुगत भोगी हैं, बावजूद किसी भी आंदोलन को यह अधिकारी कंपनी के पक्ष में ही खड़े हो जाते हैं. बहुत जल्द ही प्रदूषण एवं पर्यावरण को लेकर मैं आंदोलन करूंगा चाहे सरकार पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं विधायक निर्मला देवी की तरह मुझे भी राज्य अथवा देश बदर क्यों न कर दे.

श्री मेहता के समक्ष एनटीपीसी पुनर्वास कॉलोनी के कंपनी एनबीसीसी में कार्यरत दर्जनों युवकों ने छटनी किये जाने की समस्या को रखा जिस पर पूर्व सांसद ने समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर योगेंद्र महतो, सुरेश महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें