Advertisement
भाकपा माले व झामस ने दिया धरना, प्रदेश सरकार जनता के हितों का ख्याल नहीं रख रही है : पच्चू राणा
गिद्दी(हजारीबाग): 11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले व झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा (झामस) ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता सोहराय किस्कू ने की. संचालन कौलेश्वर रजवार ने किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा में भाकपा माले के जिला सचिव पच्चू राणा ने कहा कि डाड़ी प्रखंड ही नहीं, बल्कि […]
गिद्दी(हजारीबाग): 11 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले व झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा (झामस) ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता सोहराय किस्कू ने की. संचालन कौलेश्वर रजवार ने किया. धरना स्थल पर आयोजित सभा में भाकपा माले के जिला सचिव पच्चू राणा ने कहा कि डाड़ी प्रखंड ही नहीं, बल्कि पूरे हजारीबाग जिले में अपेक्षा से बेहद कम बारिश हुई है.
इससे धान की फसल नहीं हो पायी है. किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. डाड़ी सहित हजारीबाग जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की. सरकारी विद्यालयों में पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण शैक्षणिक माहौल बिगड़ गयी है. रसोइया की मांगों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने राज्यपाल से पारा शिक्षकों व रसोइया की मांगें पूरी करने की अपील की.
भाकपा माले के सोहराय किस्कू ने किसानों का कृषि ऋण माफ करने तथा मनरेगा कर्मियों को पांच सौ रुपये दैनिक मजदूरी देने की मांग की. सभा में मंगरा मुंडा, अशोक गुप्ता, अजीत प्रजापति, अनिता देवी, रामप्रवेश गोप, दशई वास्के, सुखराम मांझी, विनोद प्रसाद, कौलेश्वर राम, बुधनी देवी ने भी अपनी बातें रखी. बीडीओ की अनुपस्थिति में जीपीएस आशीष कुमार पांडा को मांग पत्र सौंपा गया. धरना स्थल पर अलाउद्दीन अंसारी, मदन राम, रसका मांझी, संजय टुडू, महेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, विकास प्रसाद, सुधीर साहू, छोटन राम, बबन गोप, कालीचरण, रामदेव राम, कंदू गोप उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement