संजय सागर@बड़कागांव
अगर किन्हीं को कम समय में उपलब्धियों की आसमां को छूना हो तो माही राय से प्रेरणा ली जा सकती है. माहि राय 7 माह पूर्व गीत-संगीत और फिल्मी दुनिया के क्षेत्र में कदम रखी और कम समय में ही हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए चुन लिया गया. 30 एल्बम में काम कर चुकी माही राय उर्फ प्रियंका कुमारी को अब हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए चुन लिये जाने पर हजारीबाग में खुशी की लहर है.
माही राय प्रतिभा की धनी हैं. वह डांसिंग, एक्टिंग एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में बचपन से रुचि रखती हैं. डांसिंग एवं एक्टिंग के क्षेत्र में इन्हें झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी शोहरत मिल चुकी है. सबसे बड़ी हैरतअंगेज बात यह है कि माही राय ने किसी भी संस्थान से ट्रेनिंग नहीं ली. बल्कि टीवी और पर्दे पर सीरियल व फिल्में देखकर एक्टिंग व डांसिंग सीखी है. इनका नागपुरी और भोजपुरी के कई एल्बम हिट हो चुका है.
मोय दीवाना, क्या यही प्यार है, झूठा प्यार, मेरी डायरी आदि एल्बम चर्चित रही है. यह हिंदी फिल्म में एक माह से शूटिंग कर रही हैं. वर्तमान में यह हिंदी फिल्म "ओ पिया आ भी जा" में अभिनेता की बहन की भूमिका अदा कर रही हैं. वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग बड़कागांव प्रखंड के बुढ़वा महादेव पर्वत पर हो रही है.
इस संबंध में फिल्म के निर्देशक कहना है कि माही राय जब पहली बार हिंदी फिल्मों के कैमरे पर आयी तो काफी एक्टिव नजर आयी. साईं बाबा सीरियल में साईं बाबा का रोल करने वाले मुकुल नाग, एवं यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अभिनेता अभिजीत लाहिरी का कहना है कि माही राय में गजब का एक्टिंग करने का हौसला है. यह ज्यादा नर्वस नहीं होती है. इसे जो भी रोल दी जाता है वह आसानी से कर लेती है. मुझे उम्मीद है कि यह काफी अच्छी रोल कर लेगी और फिल्मी दुनिया में अच्छा जगह बना लेगी.
सबसे बड़ी बात यह है कि माही राय किसी भी संस्थान में एक्टिंग का क्लास नहीं किया है इसके बावजूद भी यह बहुत अच्छी एक्टिंग कर लेती है. माही राय हजारीबाग के रहने वाली हैं. इनके पिता सुरेंद्र सिंह एवं माता शांति देवी हैं. यह कोलंबस कॉलेज से स्नातक की है. वर्तमान में पीजी प्रथम ईयर की छात्रा है. इनका ऑनर्स इतिहास है. माही राय ने गीत-संगीत व फिल्मी दुनिया में 7 महीने पूर्व से काम करना शुरू किया है. इतने कम समय में उपलब्धि हासिल करना अन्य कलाकारों के लिए प्रेरणा का पात्र है.