बड़कागांव : समान काम समान वेतन एवं टेट पास पारा शिक्षकों को सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर और पारा शिक्षकों पर पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में बड़कागांव प्रखंड में आज 411 पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हड़ताल पर चले गये हैं. विभिन्न स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार पारा शिक्षकों ने कहा है कि 16 नवंबर से सारे पारा शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं.
पारा शिक्षकों ने अपने स्कूलों में उपस्थिति दर्ज ना कर हड़ताल में चले जाने के संबंध में अपने-अपने विद्यालय में आवेदन प्रधानाध्यापक के नाम सौपा हैं. पारा शिक्षकों का हड़ताल में चले जाने के कारण स्कूलों में पठन-पाठन की व्यवस्था ठप हो गयी है.
शिक्षकों का अपमान कर रही है राज्य सरकार : भुनेश्वर मेहता
सीपीआई के प्रदेश संयोजक हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने झारखंड के स्थापना दिवस पर पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने की घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठी चलायी है. सरकार गुरु का अपमान कर रही है.
आने वाले समय में भाजपा को पूरी तरह झारखंड की जनता नकार देगी. सरकार जिस तरह कार्य कर रही है इससे अब भाजपा की सरकार का जाना तय हो गया है. पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को अगर सम्मान नहीं मिला तो भाकपा आंदोलन करेगी.