– मुख्यमंत्री ने किया मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये देने की घोषणा
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर निवासी मृतक दिनेश महतो, पिता- भुनेश्वर महतो का शव दक्षिण अफ्रीका से उनके पैतृक गांव लाया गया. जानकारी हो की दिनेश महतो का निधन दिनांक 29 सितंबर 2018 को दक्षिण अफ्रीका के मुरतानिया कल्पतरु कंपनी में कार्य करने के दौरान हो गया था. दिनेश महतो के कान में दर्द होने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी.
कंपनी ने उसकी मौत के बाद मुआवजा देने में अनाकानी करने के कारण शव को बरकट्ठा नहीं लाया जा सका था. झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कंपनी से लगातार दूरभाष पर मुआवजा को लेकर किये गये प्रयास से मृतक के परिजनो को दस लाख का मुआवजा दिया गया.
विधायक ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर बताया कि उन्होंने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. शव के गांव पहुंचने के बाद हजारीबाग जिप उपाध्याक्ष चंदन देवी ने गोरहर पहुंचकर मृतक के परिजनो को ढाढस बंधाया.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, मुखिया बडकी देवी, किशोरी पांडेय, वासुदेव महतो, भुनेश्वर महतो, कुंजलाल महतो, मनोहर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.