11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड की जांच करने पत्थलगड्डा पहुंचे डीआइजी

पत्थलगड्डा : पत्रकार की हत्या की खबर पाकर डीआइजी पंकज कंबोज पत्थलगड्डा पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली. डीआइजी ने सभी पहलुओं की जांच करने का निर्देश एसपी को दिया. साथ ही कहा कि घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर एसपी अखिलेश वी वारियर समेत कई उपस्थित थे. घटना […]

पत्थलगड्डा : पत्रकार की हत्या की खबर पाकर डीआइजी पंकज कंबोज पत्थलगड्डा पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली. डीआइजी ने सभी पहलुओं की जांच करने का निर्देश एसपी को दिया. साथ ही कहा कि घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर एसपी अखिलेश वी वारियर समेत कई उपस्थित थे.
घटना से मर्माहत ब्राह्मण समाज ने डीआइजी को एक मांग पत्र सौंप कर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. डीआइजी ने समाज के लोगो को आश्वासन दिया की बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों को पकड़ा जायेगा. घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. कई लोगों से डीआइजी ने पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया. हालांकि इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार रहे हैं.
राजनीतिक दल ने की घटना की निंदा :
चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान पत्थलगड्डा पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा पत्रकार के परिजनों को सांत्वना दिया. पूर्व विधायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कायरना हरकत के तहत पत्रकार की हत्या की गयी. उन्होंने पुलिस से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही जिले में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर चिंता जतायी. घटना पर जेवीएम नेता रामदेव सिंह भोगता, योगेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता किशुन दास, सुजीत भारती, मनोज चंद्रा, प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, जिप सदस्य सुनीता देवी, तीर्थनाथ दांगी के अलावे प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना पर शोक जताया.
दाह संस्कार में शामिल हुए सैकड़ों लोग : पत्रकार चंदन तिवारी के शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. चतरा के अलावे हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ के पत्रकार के साथ-साथ कई राजनीतिक दल के लोग व प्रखंड के प्रखंडवासी शामिल हुए. युवा पत्रकार की हत्या से लोग मर्माहत हैं. दुंबी के पंचवाहिनी नदी में अंतिम संस्कार किया गया.
मुझे भी इनके साथ जाने दो….
सिमरिया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पत्रकार चंदन तिवारी का शव गांव पहुंचा पत्नी नेहा शुक्ला शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी. नेहा रोते-रोते कह रही थी कि मेरी भी जान ले लो. इनके साथ मुझे भी ले चलो, इनके बिना नहीं रह सकती हूं. यह सुन वहां उपस्थित लोगों की आंखें भर गयी. वहां मौजूद महिलाएं ने नेहा को संभाल रहीं थी. बच्चे भी पिता का शव देखकर बिलख रहे थे. भाई-बहन, पिता व परिजन का रो-रोकर हाल बुरा था. चंदन घर का बड़ा बेटा था. चंदन मजदूर नेता रघुवीर तिवारी का पुत्र था. चंदन की हत्या से गांव में मातम छा गया है. उपस्थित लोग एसपी से हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
एक बोतल पानी लेते आना…
पत्थलगड्डा. पत्रकार चंदन तिवारी ने घायलावस्था में अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि एक बोतल पानी लेते आना. हमको मार कर लोगों ने बुरी तरह घायल कर दिया है. मरा हुआ समझकर फेंक दिया है. इसके बाद परिजन उनके तलाश में निकल पड़े. चंदन की पत्नी नेहा शुक्ला ने रोते हुए बताया कि जब रात आठ बजे तक उसके पति घर वापस नहीं लौटे, तो कई बार फोन लगाया. दो बार रिंग हुआ. तीसरा बार उसके पति ने फोन रिसीव किया, तो बताया की उसे मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है. साथ ही कहा कि एक बोतल पानी लेते आना. हालांकि सुभाष चौक से बाइक से ले जानेवालों को नहीं पहचानने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें