22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इचाक में झाविमो का कार्यकर्ता सम्मेलन, बोले बाबूलाल, दलबदलुओं को एकजुट होकर को सबक सिखायें

इचाक : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पार्टी की असली शक्ति कार्यकर्ता होते हैं. चुनाव की लड़ाई बूथों पर होती है. जिस पार्टी के कार्यकर्ता बूथ पर ईमानदारी से काम करते हैं, परिणाम उसी के पक्ष में होता है. कार्यकर्ता गांव टोले में जाकर जनता का विश्वास जीतें. सरकार […]

इचाक : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पार्टी की असली शक्ति कार्यकर्ता होते हैं. चुनाव की लड़ाई बूथों पर होती है. जिस पार्टी के कार्यकर्ता बूथ पर ईमानदारी से काम करते हैं, परिणाम उसी के पक्ष में होता है. कार्यकर्ता गांव टोले में जाकर जनता का विश्वास जीतें. सरकार की खामियों को बतायें.
जेवीएम के प्रति उनका विश्वास जीतें. उक्त बातें वह आदर्श इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित झाविमो इचाक प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. इससे पूर्व मरांडी ने सम्मेलन में आये इचाक प्रखंड के 19, दारू प्रखंड के तीन एवं टाटीझरिया प्रखंड के तीन पंचायतों के प्रखंड अध्यक्षों से संगठन की जानकारी ली. मरांडी ने कहा कि जनता ने जेवीएम के नेता होने के कारण जिसे विधायक बनाया, वैसे दल-बदलुओं को सबक सिखाने की जरूरत है.
सम्मेलन को अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक, अशोक वर्मा, अशोक कुमार यादव, प्रयाग प्रसाद मेहता, रमेश कुमार हेंब्रोम, महिला मोर्चा की कुमकुम देवी, सुखदेव यादव, राजेश गुप्ता, प्रेम कुमार मेहता, अजय मेहता समेत पार्टी के कई नेताओं ने संबोधित किया. वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद मेहता एवं मंच संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के केंद्रीय सदस्य ब्रजकिशोर मेहता ने किया. मौके पर चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष बसंत पांडेय, सरवर खान, उदय कुमार, रंजीत मेहता, सुरेश राम, रामचंद्र पासवान, दारू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, संजय प्रजापति आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें