13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : हुदवा जंगल से सवा लाख रुपये वैल्‍यू की अवैध कटी हुई लकड़ी जब्त

वन विभाग द्वारा जप्त की गई कीमती लकड़ी बड़कागांव : हुदवा जंगल में रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर सड़क निर्माण कार्य को लेकर काटी गयी करीब सवा लाख रुपये की कीमती लकड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल व चार कुल्हाड़ी जब्त की गयी. मामले को लेकर रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि […]

वन विभाग द्वारा जप्त की गई कीमती लकड़ी

बड़कागांव : हुदवा जंगल में रेंजर तरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर सड़क निर्माण कार्य को लेकर काटी गयी करीब सवा लाख रुपये की कीमती लकड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल व चार कुल्हाड़ी जब्त की गयी.

मामले को लेकर रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि हुदुवा अधिसूचित वन क्षेत्र में आरडब्ल्यूडी वन प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा सागर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नरेंद्र प्रसाद के माध्यम से हुदुवा से पंडरिया तक रोड निर्माण कार्य अवैध रूप से कराया जा रहा था. जिसमें जंगल से सखुआ, जामुन व कीमती मोटी-मोटी लकड़िया काट दी गयी.

कार्यस्थल से सवा लाख रुपये कीमत की लकड़ियां एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं चार कुल्हाड़ी बरामद की गयी है. सड़क 3000 फीट लंबी एवं 30 फीट चौड़ी बनाये जाने हैं. तरुण कुमार सिंह ने आगे बताया कि मामले में कई लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें नरेंद्र प्रसाद, सुरेश महतो, सुरेश तुरी, अशोक महतो एवं सुल्ताना का एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत

बड़कागांव थाना क्षेत्र के चरही बादाम मार्ग के जोराकाठ, चपरी के निकट चतमा घाटी में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर सुनील महतो पिता जोधीमहतो गोंदलपूरा का था. जिसे बुट्टू भुईयां नामक चालक चरही से बालू बेचकर लौट रहा था.

इसी बीच चतमा मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी और चालक बूटू भुईयां दब गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हजारीबाग भेज दिया. बताया जाता है कि बुटु भुईंया ससुराल में रहकर सुनील महतो का ट्रैक्टर चलाया करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें