Advertisement
हजारीबाग में दो बेरोजगार इंजीनियरों ने की खुदकुशी
हजारीबाग : इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिलने से परेशान हजारीबाग के दो बेरोजगार इंजीनियरों ने मंगलवार को हताशा में जान दे दी. माइनिंग इंजीनियर प्रमोद ने पदमा के जंगल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं सिविल इंजीनियर शिवम ने दीपूगढ़ा स्थित आवास में फांसी लगा कर […]
हजारीबाग : इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिलने से परेशान हजारीबाग के दो बेरोजगार इंजीनियरों ने मंगलवार को हताशा में जान दे दी. माइनिंग इंजीनियर प्रमोद ने पदमा के जंगल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं सिविल इंजीनियर शिवम ने दीपूगढ़ा स्थित आवास में फांसी लगा कर जान दे दी.
दोनों की उम्र करीब 24 साल बतायी जा रही है. प्रमोद कुमार पदमा थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव का रहनेवाला था. उसके पिता दुर्गा प्रसाद ने बताया कि धनबाद से उसने माइनिंग इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी. वह चार दिनों से लापता था. पदमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है. दोनों युवकों के परिजनों का कहना है कि उनका व्यवहार काफी अच्छा था. ऐसी क्या घटना घटी कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, जानकारी के अनुसार बेहतर नौकरी नहीं मिलने से दोनों परेशान थे.
मां-पिता गये विंध्याचल, शिवम ने कर ली खुदकुशी : हजारीबाग लघु सिंचाई विभाग के एसडीओ हरि मुनीराम का पुत्र कुमार शिवम सिविल इंजीनियरिंग कर चुका था. जानकारी के अनुसार, उसके माता-पिता विंध्याचल गये थे. एक भाई मुंबई में सिविल इंजीनियर है. घर में वह अकेला था. मंगलवार को उसने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कोर्रा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement