Advertisement
विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों का हंगामा
गिद्दी (हजारीबाग) : मिश्राइनमोढ़ा पंचायत भवन में मंगलवार को विशेष ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता मुखिया सीतामुनी देवी ने की. ग्राम सभा में मनरेगा, विकास से संबंधित कई योजनाओं पर चर्चा की गयी और प्रस्ताव लिया गया. ग्राम सभा में नये सिरे से तैयार की गयी एसइसीसी डाटा पर कई ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी और हो-हल्ला […]
गिद्दी (हजारीबाग) : मिश्राइनमोढ़ा पंचायत भवन में मंगलवार को विशेष ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता मुखिया सीतामुनी देवी ने की. ग्राम सभा में मनरेगा, विकास से संबंधित कई योजनाओं पर चर्चा की गयी और प्रस्ताव लिया गया. ग्राम सभा में नये सिरे से तैयार की गयी एसइसीसी डाटा पर कई ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी और हो-हल्ला किया.
मासस नेता सुंदरलाल बेदिया ने कहा कि पूर्व में एसइसीसी डाटा में जिन लोगों के नाम अंकित थे, वह गायब कर दिये गये हैं. ग्रामीणों ने पंचायत सेवक से उन सभी लोगों के नाम को जोड़ने की मांग की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां के गरीबों को योजनाओं से वंचित रखने की कोशिश की जा रही है.
ग्राम सभा में पंचायत सेवक तालेश्वर राम, पूर्व मुखिया दासो मरांडी, उपमुखिया चरकू तुरी, पंसस नीता देवी, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर बेदिया, विनोद महतो, विनोद बेदिया, आलम, रीमा देवी, एतवा बेदिया, यासमीन खातून उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement