33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश व समाज के लिए शराबबंदी प्रमुख मुद्दा : सुरेश खैरनार

हजारीबाग : झारखंड में पूर्ण शराबबंदी विषय पर एनबीजेके व हजारीबाग जिला लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्र सेवा दल, महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुरेश खैरनार थे. मौके पर उन्होंने देश व समाज के लिए शराबबंदी को प्रमुख मुद्दा बताया. राज्य सरकार को सलाह दी कि महात्मा गांधी […]

हजारीबाग : झारखंड में पूर्ण शराबबंदी विषय पर एनबीजेके व हजारीबाग जिला लोक समिति के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्र सेवा दल, महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुरेश खैरनार थे. मौके पर उन्होंने देश व समाज के लिए शराबबंदी को प्रमुख मुद्दा बताया.
राज्य सरकार को सलाह दी कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर झारखंड में पूर्ण शराब बंदी लागू कर राष्ट्रपिता को याद करते हुए राज्यवासियों को तोहफा दें. उन्होंने शराब को उपभोक्तावाद का परिणाम बताते हुए शराब ड्रग्स का संबंध आतंकवाद से भी जोड़ा. श्री खैरनार ने कहा कि पंजाब व उत्तर पूर्व के राज्यों में शराब व ड्रग्स की वजह से सामाजिक ताना-बाना टूट रहा है.
महिला विरोधी अपराध बढ़े है. उन्होंने झारखंड में शराबबंदी के लिए एनबीजेके व लोक समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए शराबबंदी की मांग का समर्थन किया.
एनबीजेके अध्यक्ष श्री गिरिजा सतीश ने कहा कि आज महिलाएं शराब से परेशान है. हरिश श्रीवास्तव ने कहा कि नशाबंदी की शुरुआत परिवार से करनी चाहिए. पूर्व मुखिया नंदलाल साव ने कहा कि एक जोरदार समाज सुधार आंदोलन की जरूरत है. शमशेर आलम ने कहा कि इसका विरोध होना चाहिए.
गौतम सागर राणा ने शराबबंदी संबंधी प्रयासों को याद करते हुए इस मुद्दे पर बिहार सरकार की प्रशंसा की. परिचर्चा में शामिल सभी व्यक्तियों ने इस मांग का समर्थन किया. अर्जुन यादव, जदयू नेता बटेश्वर मेहता ने सरकारों से शिक्षा व स्वास्थ्य का बजट बढ़ाने की मांग की. कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को अधिक जिम्मेवार बनना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें