22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाह होगी प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक

हजारीबाग : प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रतिमाह होगी. यह निर्णय मंत्री स्वास्थ्य सह प्रभारी मंत्री जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. सदर, दारू, इचाक व चुरचू प्रखंड में प्रतिमाह के पहले सप्ताह सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक […]

हजारीबाग : प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रतिमाह होगी. यह निर्णय मंत्री स्वास्थ्य सह प्रभारी मंत्री जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. सदर, दारू, इचाक व चुरचू प्रखंड में प्रतिमाह के पहले सप्ताह सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक होगी.
कटकमदाग, केरेडारी, बड़कागांव व टाटीझरिया में प्रतिमाह के प्रथम सप्ताह के बुधवार को, विष्णुगढ़, पदमा, कटकमसांडी व बरही में प्रतिमाह के प्रथम सप्ताह के गुरुवार को तथा चौपारण, चलकुशा, बरकट्ठा व डाड़ी में प्रतिमाह के प्रथम सप्ताह के शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक होगी.
डीसी रविशंकर शुक्ला ने उक्त प्रखंडों में आयोजित बीस सूत्री की बैठक में संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, एचएससीएल के प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया है. सभी बीडीओ को बैठक के बाद बैठक की कार्यवाही व अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि किसी कारणवश बैठक दिवस पर अवकाश हो या राज्य/जिला स्तर पर बैठक में शामिल होना है, तो प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अगले सप्ताह की निर्धारित दिवस में आयोजित किया जायेगा.
आदिवासी जतरा मेला 24 को: हजारीबाग. सरना समिति की ओर से हत्यारी में आदिवासी जतरा मेला 24 अक्तूबर को लगेगा. इसमें पद्मश्री मुकुंद नायक आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य व गीत प्रस्तुत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें