Advertisement
उदघाटन के नौ माह बाद भी पदमा साई सेंटर सुविधा विहीन
पदमा : भारतीय खेल प्राधिकरण, दिल्ली द्वारा निर्मित पदमा साई सेंटर में उद्घाटन के नौ माह बीत जाने के बाद भी समुचित सुविधा बहाल नहीं हो पायी. यहां बैडमिंटन और टेनिस समेत इंडोर खेल का प्रशिक्षण शुरू नहीं हो पाया है. बैडमिंटन व टेनिस के लिए बना लकड़ी का फर्श सड़ रहा है. अब तक […]
पदमा : भारतीय खेल प्राधिकरण, दिल्ली द्वारा निर्मित पदमा साई सेंटर में उद्घाटन के नौ माह बीत जाने के बाद भी समुचित सुविधा बहाल नहीं हो पायी. यहां बैडमिंटन और टेनिस समेत इंडोर खेल का प्रशिक्षण शुरू नहीं हो पाया है. बैडमिंटन व टेनिस के लिए बना लकड़ी का फर्श सड़ रहा है.
अब तक इसका जीर्णोद्धार नहीं हुआ. उद्घाटन के दौरान खेल मंत्री ने पदमा साई सेंटर को देशस्तर का केंद्र बनाने का ऐलान करते हुए सात करोड़ रुपये की लागत से हॉकी एस्टो ट्रर्फ और सिंथेटिक ट्रैक बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इस पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया. पुरुष और महिला खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से प्रशिक्षित कर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए ट्रैक का निर्माण करोड़ों खर्च कर हुआ था.
नहीं शुरू हो पाया प्रशिक्षण: संस्थान में आज भी सुरक्षा का हवाला देते हुए महिला खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरू नहीं हो पाया है. उद्घाटन के बाद से अब तक दो बार होनहार खिलाड़ियों का चयन किया गया है. केंद्र में फिलहाल 63 अंडर-14 (बालक) खिलाड़ियों को पांच प्रशिक्षक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बीच एक खिलाड़ी प्रीतम मुंडा का चयन फुटबॉल के राष्ट्रीय कैंप में हुआ. जिससे संस्था का भविष्य उज्ज्वल दिखने लगा, पर अब विभाग के अधिकारियों की उदासीनता और सुविधाओं के अभाव ने संस्था में दिन रात मेहनत कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा खिलाड़ियों में संदेह दिखायी पड़ने लगा है.
इंडोर खेल के लिए करोड़ों की लागत से बना बहुउद्देश्यीय भवन उपयोग के बिना बेकार हो गया है. फिलहाल केंद्र में एक प्रभारी जगन टोप्पो सहित पांच कोच फुटबॉल, तीरंदाजी, हॉकी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स के पदस्थापित हैं, जो बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. इनकी सुरक्षा के लिए 11 निजी कंपनियों के सुरक्षा प्रहरी तैनात किये गये हैं. वहीं भोजन के लिए सार्वजनिक मेस संचालित है.
खेलमंत्री ने किया था उदघाटन: पदमा साई सेंटर का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर व केंद्रीय राज्य उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने 10 फरवरी-2018 को किया था. लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संस्था को बनने के लगभग आठ साल बाद उद्घाटन किया गया, पर जिस उद्देश्य से संस्था का निर्माण हुआ था, वह अब भी अधर में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement