बरकट्ठा : हजारीबाग के गोरहर थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब 16 साल से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी दशरथ मांझी को दबोचने में कामयाब रही.
इस बाबत बरही डीएसपी मनिष कुमार ने गोरहर थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिलने पर गोरहर थाना प्रभारी आनंदी सिंह, एएसआई मुनिब राम, हवालदार शिबू मरांडी, जवान रंजीत महतो एवं जवान सुरेश प्रसाद दांगी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.
पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर सोमवार को छापामारी कर ग्राम शिवाटोला पांतितीरी गोरहर निवासी दशरथ मांझी ( पिता सीताराम मांझी) को गिरफ्तार किया.इनामी अपराधी दशरथ मांझी 2002 से फरार चल रहा था. जिसके विरुद्ध गोरहर थाना में कांड संख्या 10/02, कांड संख्या 43/02, कांड संख्या 56/07, कांड संख्या 01/02 एवं विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 91/13 का फरार अभियुक्त था.डीएसपी ने बताया कि दशरथ मांझी पर किसी और थाना में केस होने का जांच किया जा रहा है. पिछले 16 वर्ष से फरार इस अभियुक्त पर सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.