Advertisement
स्कंदमाता की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भीड़
हजारीबाग : शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम रूप स्कंदमाता का आह्वान के साथ शारदीय दुर्गापूजा महासमिति बड़ा बाजार ग्वालटोली समेत विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तिभाव से श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. महासमिति की ओर से दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया. वहीं कंबल का वितरण किया गया. मुख्य संरक्षक जीवन यादव, […]
हजारीबाग : शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम रूप स्कंदमाता का आह्वान के साथ शारदीय दुर्गापूजा महासमिति बड़ा बाजार ग्वालटोली समेत विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तिभाव से श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. महासमिति की ओर से दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया. वहीं कंबल का वितरण किया गया.
मुख्य संरक्षक जीवन यादव, अध्यक्ष दीनानाथ यादवेंद्र, संजय गोप, प्रमोद यादव, सुनील यादव, प्रो राखो हरि, राजकुमार यादव, बबलू सिंह, अरुण यादव, सरोज मेहता समेत समिति के लोगों का योगदान रहा. आनंदपुरी सार्वजनिक दुर्गापूजा महासमिति पंडाल में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण हुआ.
संरक्षक पारस चौहान, संजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना से लेकर सप्तमी तक हर रोज खीर वितरण और अष्टमी और नवमी को हलवा पुड़ी का वितरण और नवमी को खिचड़ी का भोग लगेगा. बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति के पंडाल का उदघाटन रविवार को सदानंद सेन ने किया. मौके पर अध्यक्ष उप-महापौर राजकुमार लाल, शंकर गुप्ता समेत समिति के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement