31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा झारखंड राज्य परिषद की बैठक में बोले अतुल अंजान, राफेल पर बहस नहीं चाहती सरकार

हजारीबाग : भाकपा राष्ट्रीय परिषद के सचिव सह झारखंड राज्य के प्रभारी अतुल कुमार अंजान ने कहा है कि आज राजनीति के केंद्र में धर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को मॉडल बनाकर प्रधानमंत्री बन गये. उसी गुजरात में उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों को पीट कर भगाया जा रहा है. इतिहास दोहराया जा रहा […]

हजारीबाग : भाकपा राष्ट्रीय परिषद के सचिव सह झारखंड राज्य के प्रभारी अतुल कुमार अंजान ने कहा है कि आज राजनीति के केंद्र में धर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को मॉडल बनाकर प्रधानमंत्री बन गये. उसी गुजरात में उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों को पीट कर भगाया जा रहा है. इतिहास दोहराया जा रहा है. वह मंजूर भवन में भाकपा राज्य परिषद की बैठक में गुरुवार को बोल रहे थे.
राफेल पर बहस नहीं करते हैं: श्री अंजान ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो वहां हजारों अल्पसंख्यकों की मौत हुई. उस समय सेना को वहां जाना पड़ा. आयोग ने जांच की, लेकिन सेना से कुछ नहीं पूछा. सुप्रीम कोर्ट को फिर से आयोग की रिपोर्ट पर विचार करना चाहिये. श्री अंजान ने कहा कि राफेल सौदा पर बहस नहीं होती है.
एचएल के सौदा को रद्द किया गया, इस पर भाजपा के कोई भी नेता बहस नहीं करते. हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बहस चलायेगी. राफेल घोटाला पर सम्मेलन करायेगी. कांग्रेस सरकार के समय 600 करोड़ का सौदा था. किस कारण 1650 करोड़ में सौदा किया गया. इसे जनता के बीच पर्दाफाश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था संकट में है.
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है. एक डॉलर के बदले 74.40 रुपया चुकाना है. पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है. पूंजीपतियों को मदद करने के लिए पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाया गया है.
बैठक में कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन किया गया. विस्थापन व महंगाई के खिलाफ सड़क पर विरोध कार्यक्रम हुए.
बैठक की अध्यक्षता केडी सिंह ने की. मौके पर राज्य परिषद के सदस्य राजेंद्र यादव, महेंद्र पाठक, गुलाम जिलानी, पंचानन महतो, सूर्यपंत सिंह, कन्नाईमल पहाड़िया, पशुपति कोल मंगल सिंह ओहदार, प्रमोद साहू, रामेश्वर प्रसाद अकेला, गणेश सिंह, देवानंद साहू व परशुराम ने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें