सरिया : हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र के अलगडीहा निवासी पिंकी देवी (26) की मौत बुधवार की रात हो गयी. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका के पिता बिरनी थाना क्षेत्र के बंगराकला (नावाडीह) निवासी श्रवण मोदी ने मामले को लेकर हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना में मामला दर्ज कराया है. श्रवण मोदी का कहना है कि पिंकी के पति अशोक मोदी, देवर संजय मोदी, गोतनी बॉबी देवी व सास दरवा देवी ने मिल कर पिंकी की हत्या कर दी है. घटना की सूचना पर चलकुशा थाना प्रभारी मुकेश कुमार दलबल वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतका के पति अशोक मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य तीनों आरोपी फरार हैं. थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.