Advertisement
अरगडा क्षेत्र में कोयला डिस्पैच बाधित किया
गिद्दी(हजारीबाग) : पूर्व घाेषित कार्यक्रम के तहत सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अरगडा क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में घंटों कोयला डिस्पैच बाधित किया. कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता दीपू अखौरी व अखिलेश सिंह ने कहा कि 10 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है. प्रबंधन हमारी मांगों पर विचार नहीं […]
गिद्दी(हजारीबाग) : पूर्व घाेषित कार्यक्रम के तहत सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अरगडा क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में घंटों कोयला डिस्पैच बाधित किया. कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता दीपू अखौरी व अखिलेश सिंह ने कहा कि 10 सूत्री मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.
प्रबंधन हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगा, तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिक्सड टर्म इंपाइमेंट के प्रावधान को तत्काल वापस करने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने, सेवानिवृत्त कर्मियों को मार्च 2018 के पूर्व भारत सरकार के आदेश के अनुसार 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी देने की मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.
कर्मचारी संघ के इस आंदोलन से गिद्दी सी, गिद्दी, रैलीगढ़ा सहित अन्य परियोजनाओं में कोयला डिस्पैच बाधित रहा. आंदोलन का नेतृत्व कमल सिंह घटवार, हरवंश सिंह, सुधीर सिंह, मदन कुमार, नवीन ठाकुर, रवींद्र कुमार, विनोद करमाली, बालेश्वर करमाली, राजकुमार, लालदेव यादव, शिववचन, रणधीर कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement