19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडवासियों को राज्य मिला, स्वराज नहीं : सुदेश महतो

आजसू की स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा हेसालौंग से शुरू गिद्दी (हजारीबाग) : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मंगलवार को हेसालौंग गांव में झारखंड आंदोलन के क्रांतिकारी जयंत गांगुली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर सुदेश महतो ने स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि झारखंड के […]

आजसू की स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा हेसालौंग से शुरू
गिद्दी (हजारीबाग) : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मंगलवार को हेसालौंग गांव में झारखंड आंदोलन के क्रांतिकारी जयंत गांगुली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर सुदेश महतो ने स्वराज स्वाभिमान पदयात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि झारखंड के लोगों को राज्य मिल गया है, लेकिन स्वराज नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के चिंतन व दर्शन का केंद्र गांव ही रहा है. भगवान बिरसा ने भी अबुआ दिशुम अबुआ राज की परिकल्पना की थी. गांधी जयंती पर इस पदयात्रा के माध्यम से आकलन कर रहे है कि स्वराज के मुकाम पर हम और हमारा राज्य झारखंड कहां खड़ा है. उन्होंने कहा कि गांव में लोगों की समस्याएं यथावत बनी हुई है. बुनियादी जरूरतों के लिए लोग तरस रहे हैं. गांव की बेहतरी के लिए जो निर्णय चौपाल में होना चाहिए था, वह सचिवालय और प्रखंड मुख्यालय में हो रहा है. यह झारखंड के लिए दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि झारखंड के किसान, मजदूर, महिला व छात्र की जो आवाज दबी हुई है, उसे हम आवाज देना चाहते है.
झारखंड में विस्थापन, रोजगार, पुनर्वास को लेकर कई सवाल है. तलाशने से ही इसका जवाब मिलेगा. सरकार में हम भी शामिल है, लेकिन चूक कहां से हो रही है. पदयात्रा से ही हम इसे परखेंगे. श्री महतो ने कहा कि पार्टी की यह चुनावी पदयात्रा नहीं है. पदयात्रा में विधायक रामचंद्र सईस, देवशरण भगत, संजय वशु मल्लिक शामिल थे. हेसालौंग गांव से शुरू हुई सुदेश महतो की पदयात्रा सेनेगढ़ा, रबोध, रोयांग, बलसगरा होते हुए मांडू पहुंची. रास्ते में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.
81 विस क्षेत्रों में आजसू पार्टी उम्मीदवार देगी
आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना की कसौटी पर झारखंड कहां खड़ा है, इसे परखने के लिए यह पदयात्रा निकाली गयी है. झारखंड में बापू व बिरसा मुंडा के आदर्शों की स्थापना के लिए लोगों के साथ मिल कर पहल की जायेगी. झारखंड गठन हुए 18 वर्ष बीतने वाले हैं, लेकिन लोगों का स्वराज हासिल नहीं हुआ है. झारखंड की सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से आजसू पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी. लोकसभा चुनाव के लिए फैसला पार्टी के केंद्रीय कमेटी करेगी.
महिलाओं ने की शिकायत, खराब सड़क के कारण नहीं हो पा रही लड़कियों की शादी
सुदेश महतो ने पदयात्रा के दौरान हेसालौंग के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. कुम्हारबांध में महिलाओं ने कहा कि सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है. पानी की समस्या विकराल है. हमारी समस्याओं को देखनेवाला कोई नहीं है. महिलाओं ने बताया कि सड़क की स्थिति खराब रहने के कारण लड़के व लड़कियों की शादी में परेशानी हो रही है.
कोई यहां शादी करना नहीं चाहता है.श्री महतो ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याअों को दूर करने के लिए ही वे पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान 12 सेवानिवृत्त शिक्षक, झारखंड आंदोलनकारी व मुखिया को शॉल देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें