– लंगातू में दुर्गा मंडप निर्माण की नींव रखी , फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे
– सम्मान से मुकाम तक प्रतिभा को पहुंचाना लक्ष्य
बड़कागांव : एके मिश्रा फाउंडेशन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बड़कागांव हाई स्कूल मैदान में खेला गया. फाइनल में भाग लेने मुख्य अतिथि के रूप में सक्सेस गुरु एके मिश्रा पहुंचे. इस दौरान वे बड़कागांव के लंगातु भी गये और दुर्गा मंडप निर्माण की नींव रखी. एके मिश्रा फाउंडेशन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल कोयलंग एवं बाबू पारा के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने फुटबॉल को किक मारकर किया.
मैच के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद थे. लोगों ने फुटबॉल मैच का भरपूर आनंद उठाया. आमजनों ने एके मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा कराये गये इस फुटबॉल टूर्नामेंट की प्रशंसा की. लोगों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतिभा उभारने का प्रयास करना वाकई में एक सराहनीय प्रयास है. ए के मिश्रा फाउंडेशन ने ऐसा कार्य करके ग्रामीण प्रतिभाओं में उम्मीद की लौ जगायी है.
मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद चाणक्य आईएएस एकेडमी एवं एके मिश्रा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सक्सेस गुरु एके मिश्रा जी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मान के साथ मुकाम तक ले जाना हमारा लक्ष्य है. खेल प्रतिभाओं को एक आदर्श एवं सुव्यवस्थित माहौल उपलब्ध करा कर उनकी प्रतिभा को हम तराशना चाहते हैं. प्रतिभा तराश कर हम उन्हें सफलता के पायदान तक ले जाने का प्रण ले चुके हैं.
इसी कड़ी में एके मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा रामगढ़ एवं हजारीबाग में लगातार पांच विषयों पर गंभीरता पूर्वक कार्य किये जा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद एवं कला संस्कृति, पर्यावरण, स्वरोजगार ऐसे विषयों पर लगातार रिसर्च एवं टीम वर्क किया जा रहा है. सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने बताया कि बड़कागांव में जो भी मैच खेले गये हैं सभी मैचों में प्रतिभाओं पर विशेष नजर विशेषज्ञों की टीम द्वारा रखा गया है.
वैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किये हैं उन्हें आने वाले भविष्य में मौका दिया जायेगा और अच्छे पायदान पर पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. सक्सेस गुरु ने कहा कि बड़कागांव मेरी जन्मभूमि है और यही कारण है कि रामगढ़ हजारीबाग जिले में तमाम कार्यक्रमों के होने के बावजूद एवं अपनी व्यस्तता के बावजूद भी बड़कागांव में इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
इस दौरान 105 टीम के सभी कप्तानों को मेडल देकर सम्मानित किया. एके मिश्रा फाउंडेशन फुटबॉल टूर्नामेंट का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ. कोयलंग एवं बाबुपारा के बीच मैच बराबरी पर छूटा जिसके बाद बाबूपारा की टीम ने जीत हासिल की. मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा, महाप्रबंधक रीमा मिश्रा, एके मिश्रा फाउंडेशन के प्रभारी अनिल मिश्रा, दामोदर महतो, एथलेटिक्स संघ के अजित कुमार, सुभाष सिंह, मनीष पांडे, कृष्णा राम, उदय, सूरज, मन्नू, धिरंजन, कमलेश, सहेश, कुलेश्वर, बबलू, निराला जी, दीपक, गणेश दास, अजित, रोशन सहित बड़कागांव प्रखंड के युवा और प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.