चलकुशा:हजारीबागजिला के चलकुशा प्रखंड में एक घर में आधी रात को आग लग गयी. इसमें हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घर जलील अंसारी का था.
प्रखंड के ग्राम बरियौन में जलील अंसारी पितारमजान मियां के घर में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गयी. पास में लकड़ी रखी थी, जो इस आग की चपेट में आ गयी.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. गांववालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक हजारों रुपये का नुकसान हो चुका था.