21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादी की चल-अचल संपत्ति होगी जब्त

हजारीबाग : 10 लाख रुपये का इनामी टीपीसी उग्रवादी व रीजनल कमेटी के सचिव कोहराम उर्फ लक्ष्मण गंझू उर्फ इब्राही उर्फ ललन ने पुलिस के समक्ष कई मामलों का खुलासा किया है. उसने बताया कि कई सफेदपोश भी संगठन के संपर्क में रहा है. कोहराम की निशानदेही पर कटकमदाग थाना क्षेत्र के चीची जंगल से […]

हजारीबाग : 10 लाख रुपये का इनामी टीपीसी उग्रवादी व रीजनल कमेटी के सचिव कोहराम उर्फ लक्ष्मण गंझू उर्फ इब्राही उर्फ ललन ने पुलिस के समक्ष कई मामलों का खुलासा किया है. उसने बताया कि कई सफेदपोश भी संगठन के संपर्क में रहा है. कोहराम की निशानदेही पर कटकमदाग थाना क्षेत्र के चीची जंगल से पुलिस ने .314 का राइफल और आठ जिंदा कारतूस बरामद की है. गिरफ्तारी के समय उसके पास से नकद 19.65 लाख रुपया, नक्सली पर्चा, चार मोबाइल, तीन आइफोन, दो लैपटॉप बरामद किया गया है. डीआइजी पंकज कंबोज ने बताया कि कोहराम को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.
जब्त होगी संपत्ति: डीआइजी पंकज कंबोज ने कहा कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के ब्रजेश गंझू के बाद दूसरे नंबर पर कोहराम था. इसके पकडे जाने से टीपीसी की भारी क्षति हुई है. सरकार ने इस पर 10 रुपये की घोषणा की थी. चतरा में उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देने के मामले में अनुसंधान एनआइए की टीम कर रही है. पुलिस उसकी चल-अचल संपत्ति को जब्त करेगी.
पत्नी की संलिप्तता की होगी जांच: डीआइजी ने कहा कि कोहराम की पत्नी ममता देवी चतरा जिप अध्यक्ष है. संगठन में ममता देवी की कहां तक संलिप्तता है, इसकी जांच की जा रही है. वह हजारीबाग स्थित रामनगर मुहल्ला विष्णुपुरी के गली नंबर तीन में सुधीर पांडेय के घर में किराये में रहती है. सुधीर पांडेय ने किस आधार पर किराये पर उग्रवादी संगठन से जुड़े लोगों को रखा था, इसकी भी जांच होगी. गिरफ्तारी के समय कोहराम की पत्नी साथ में थी. उसके सामने जब्ती सूची बनायी गयी और जिप अध्यक्ष ममता से हस्ताक्षर कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें