23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 से बेमियादी चक्का जाम

गिद्दी(हजारीबाग) : नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास आैर रोजगार देने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पूर्व, मोर्चा के समर्थक गिद्दी डीएवी मोड़ के पास जमा हुए और जुलूस की शक्ल में परियोजना कार्यालय पहुंचे. नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में […]

गिद्दी(हजारीबाग) : नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास आैर रोजगार देने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने शुक्रवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पूर्व, मोर्चा के समर्थक गिद्दी डीएवी मोड़ के पास जमा हुए और जुलूस की शक्ल में परियोजना कार्यालय पहुंचे. नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने कहा कि रैलीगढ़ा परियोजना खुलने व विस्तार के दौरान गिद्दी बस्ती व पछाड़ी बस्ती के रैयतों की सैकड़ों एकड़ जमीन प्रबंधन ने अधिग्रहण किया था, लेकिन उन्हें अभी तक नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं दी गयी है.
उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी कि अविलंब हमारी मांगों पर विचार नहीं होगा, तो 30 सितंबर को रैलीगढ़ा परियोजना में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. जिप सदस्य सह मोर्चा के पदाधिकारी लखनलाल महतो ने कहा कि प्रबंधन यहां के रैयतों व विस्थापितों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है. मोर्चा के पदाधिकारी शंकर बेदिया ने कहा कि आंदोलन के अलावा अब कोई रास्ता नहीं है. मथुरा प्रसाद ने कहा कि रैयत व विस्थापितों को दोस्त व दुश्मन को पहचानना होगा.
सभा में अनिल बेदिया, रतिलाल मरांडी, नरेश बेदिया, आशीष करमाली, पप्पू सिंह, बहादुर मुर्मू, राजेश बेदिया ने भी अपनी बातें रखी. अध्यक्षता शिवनाथ गंझू ने की. संचालन मनोज टुडू ने किया. सभा के बाद मोर्चा के लोगों ने प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन में कुसमी देवी, प्रकाश महली, कमल गोप, मंटू मांझी, बालकृष्ण, सुखदेव, सन्नी गंझू, दीपक, वासुदेव, संजय, रवि टुडू, गोपाल वारदा, विजय हांसदा, राजेंद्र बेदिया, संजय उरांव, योगेश, रॉकी, अरुण, रमेश बेदिया, रोबिन, सुशील शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें