हजारीबाग : सेवानिवृत्त सेल टैक्स के संयुक्त आयुक्त सच्चिदानंद सिंह का निधन दीपूगढ़ा स्थित आवास पर गुरुवार को हो गया. वे किडनी रोग से ग्रसित थे. इनके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए इनकी पहली पत्नी और दूसरी पत्नी के पुत्रों के बीच विवाद हो गया. हजारीबाग खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में शव चार घंटे से रखा हुआ है. विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी गयी है.
क्या है मामला : सेवानिवृत्त सेल टैक्स के संयुक्त आयुक्त की पहली पत्नी शकुंतला देवी थी. इनसे दो पुत्र हैं. नवलकिशोर सुमन परिवार सहित पैतृक गांव बिहटा में रहते हैं. वहीं दूसरी पत्नी आशा देवी के साथ सेल टैक्स अधिकारी दीपूगढ़ा सारले स्थित विकास नगर में रहते थे. इनसे तीन पुत्र हैं. छोटा पुत्र विनोद कुमार और इसके दो बड़े भाई और मुहल्लेवासी ने संयुक्त आयुक्त के शव को हजारीबाग मुक्तिधाम अंतिम संस्कार करने के लिए ले गये.
इसी बीच पहली पत्नी के पुत्र नवल किशोर सुमन अपने पिता के शव को पैतृक गांव बिहटा में अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाना चाह रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों परिवार में विवाद हो गया. विवाद की सूचना सदर पुलिस को मिली. पुलिस खिरगांव स्थित मुक्तिधाम पहुंच कर दोनों पक्षों से विवाद के कारण की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक विवाद का निबटारा नहीं हो सका था.