Advertisement
खेती योग्य आठ एकड़ जमीन पर रेत
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के ग्राम जुगरा का नवा आहर पर बनी पुलिया का एप्रोच टूट जाने से किसानों को भारी क्षति हुई है. कई लोगों के घरों में पानी घुस जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. नवा आहर एप्रोच व मेढ़ टूटे तीन दिन बीत गये, लेकिन प्रशासन की ओर से अब […]
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के ग्राम जुगरा का नवा आहर पर बनी पुलिया का एप्रोच टूट जाने से किसानों को भारी क्षति हुई है. कई लोगों के घरों में पानी घुस जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. नवा आहर एप्रोच व मेढ़ टूटे तीन दिन बीत गये, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.
आठ एकड़ जमीन बर्बाद: शिक्षक सत्यनारायण, ग्रामीण शंकर भुइयां व पुनीत गोप ने बताया कि भारी बारिश से तालाब का एप्रोच टूट गया है. इससे खेती योग्य आठ एकड़ जमीन खराब हो गयी. खेतों में अब धान लगाना मुश्किल है. तालाब के मेढ़वाली मिट्टी व बालू भर जाने से जमीन खेती के योग्य नहीं रह गयी.
इन किसानों के खेतों को पहुंचा नुकसान: नवा आहर में बनी पुलिया का एप्रोच टूटने से जीतन भुइयां के खेत में रेत भर जाने से खेत को नुकसान पहुंचा है. इसी तरह नागेश्वर साव, ललन साव, हरिनाथ साव, बालेश्वर भुइयां, कारू भुइयां, कालेश्वर भुइयां समेत अन्य किसानों की आठ एकड़ जमीन खराब हो गयी. पुनीत गोप के घर में पानी घुस जाने से दो क्विंटल चावल व कपड़े बर्बाद हो गये. सिकंदर के घर में पानी घुस जाने से एक क्विंटल चावल बर्बाद हो गये. मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया. सब्जियों की खेती को भी नुकसान पहुंचा है.
भारी बारिश से गरीबों के उजड़ गये आशियाने
बड़कांगाव. लगातार तीन दिनों से बड़कागांव प्रखंड में हो रही बारिश से प्रखंड के कई पंचायतों में ग्रामीणों के कच्चे मकान ध्वस्त हो गये. बादम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सलमा सुल्ताना में बताया कि बादम पंचायत में ग्वालटोली में रहनेवाली रसिया खातून का मिट्टी का मकान गिर गया. इसके अलावा कई गरीबों के आशियाने उजड़ गये. भुक्तभोगियों ने मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement