पैसे लेकर डीएल बनाने समेत अन्य शिकायत मिलने पर बुधवार को डीटीओ कार्यालय में राज्य परिवहन आयुक्त फैज अकरम मुमताज ने छापेमारी की.
उन्होंने डीटीओ कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, एमवीआइ कार्यालय एवं स्मार्ट कार्ड कक्ष की जांच की. छापामारी की खबर सुन झोला लेकर घूम रहे दलाल इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में एक झोले से करीब एक हजार ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया. वहीं मुन्ना कुमार सिन्हा, मो शमीम, मो मुख्तार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इनके पास से डीटीओ कार्यालय से निर्गत डीएल, आरसी बुक के अलावा आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड और पेन ड्राइव जब्त किये गये. आयुक्त ने कई कर्मचारियों का मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त कर लिया है. उन्होंने डीटीओ प्रभात कुमार से भी पूछताछ की.