Advertisement
महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की मौत का मामला
हजारीबाग : हजारीबाग के ड्राइ फ्रूटस व्यवसायी नरेश महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. 15 जुलाई को शहर के खजांची तालाब रोड स्थित शुभम अपार्टमेंट के 303, 304 में रहनेवाले महेश्वरी परिवार के सभी छह सदस्यों की मौत हो गयी थी. मामले में […]
हजारीबाग : हजारीबाग के ड्राइ फ्रूटस व्यवसायी नरेश महेश्वरी परिवार के छह सदस्यों की रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. 15 जुलाई को शहर के खजांची तालाब रोड स्थित शुभम अपार्टमेंट के 303, 304 में रहनेवाले महेश्वरी परिवार के सभी छह सदस्यों की मौत हो गयी थी. मामले में डीआइजी पंकज कंबोज समेत एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल, डीएसपी चंदन वत्स, चार थानों के प्रभारी व कई पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं.
मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट में रहनेवाले भाजपा नेता उमेश साव और खाना बनानेवाले राजू तुरी से पुलिस ने पूछताछ की. नौकर राजू तुरी ने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई की रात को अपार्टमेंट का मोटर चलाने के लिए पेट्रोल पंप से डीजल लाया गया था. उमेश साव के घर में खाना बनाया था.
वहीं पुलिस ने उमेश साव से पावर ऑफ एटर्नी नरेश महेश्वरी और प्रीति अग्रवाल उसके नाम करने के मामले में पूछताछ की. उमेश साव ने बताया कि वर्ष 2008 में गया से वह हजारीबाग आये थे. अपनी पत्नी को बीएड की शिक्षा दिलानी थी. नरेश महेश्वरी के साथ दिगंबर जैन मंदिर रोड में रहने के कारण दोस्ती हुई. उमेश ने पुलिस को बताया कि पावर ऑफ एटर्नी नरेश ने क्यों लिखा, उसे मालूम नहीं. उमेश के अनुसार उसका नरेश के साथ भावनात्मक संबंध था.
पुलिस को जांच रिपोर्ट का इंतजार
फ्लैट से फिंगर प्रिंट, फोरेंसिक जांच, विभिन्न साक्ष्य समेत हैंडराइटिंग एक्सपर्ट रिपोर्ट, मोबाइल कोल डिटेल, बिसरा रिपोर्ट अब तक पुलिस को नहीं मिली है. वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी बनाये गये सवाल पर तहकीकात में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement