Advertisement
व्यवसायी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : शहर के एक व्यवसायी से मोबाइल पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपी कुम्हार टोली निवासी राकेश सिंह (पिता-अशोक सिंह) है. उस पर सदर थाना कांड संख्या 336-18 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]
हजारीबाग : शहर के एक व्यवसायी से मोबाइल पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपी कुम्हार टोली निवासी राकेश सिंह (पिता-अशोक सिंह) है. उस पर सदर थाना कांड संख्या 336-18 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इस मामले में चार आरोपियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. इसमें अनिकेत राणा, पवन सिंह, साजन कुमार, प्रभाकर तिवारी का नाम शामिल हैं. सभी ने व्यवसायी से फोन कर रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले मे पहले अनिकेत राणा और साजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इसके पास से जब्त मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पवन सिंह, साजन और प्रभाकर तिवारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज. इस मामले के एक आरोपी राकेश सिंह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement