7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों के बीच से बिजली के पोल हटाये जायेंगे : मनीष जायसवाल

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शहर की सड़कों के बीच में लगभग एक सौ से अधिक बिजली के पोल हैं, उसे हटाया जाये. अंडर केबलिंग का कार्य शुरू करायेंगे. शहर की जरूरत रिंग रोड बन गयी है. रिंग रोड को लेकर सामाजिक अंकेक्षण कार्य पूरा कर योजना को शीघ्र धरातल पर […]

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शहर की सड़कों के बीच में लगभग एक सौ से अधिक बिजली के पोल हैं, उसे हटाया जाये. अंडर केबलिंग का कार्य शुरू करायेंगे. शहर की जरूरत रिंग रोड बन गयी है. रिंग रोड को लेकर सामाजिक अंकेक्षण कार्य पूरा कर योजना को शीघ्र धरातल पर उतारा जायेगा. श्री जायसवाल सोमवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल परिसर में पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि कटकमदाग प्रखंड में सीएचसी खोला जायेगा.
झारखंड विधानसभा सत्र में दर्जनों महत्वपूर्ण सवाल सदन में उठाये. उच्च शिक्षा, नगर विकास, भूमि सुधार, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सवालों पर चर्चा हुई. विपक्षी दलों के हंगामा के कारण पांच सवालों का जवाब नहीं मिल पाया. विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में पदस्थापित व्याख्याताओं के रीडर पद पर प्रोन्नति के मामले में झारखंड लोक सेवा आयोग रांची में लंबित बताया गया है. नगर निगम में जमीन म्यूटेशन कार्य बंद और अंचल में म्यूटेशन में हो रहे परेशानी का मामला उठाया गया.
हजारीबाग शहर की तीन नदी कोनार, गोंदा और दामोदर है. शहर के बीचोंबीच व एक किनारे से सीवरेज नाला निकलकर गोंदा नदी में गिरकर पानी कोनार व दामोदर नदी में जाकर मिलता है. इससे दामोदर नदी काफी प्रदूषित हो रही है. शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की गयी है. हजारीबाग में जर्जर तार, पोल को अविलंब बदलने की मांग की है.
श्री जायसवाल ने कहा कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन विधेयक 2017 के पारित होने से राज्य के विद्यार्थियों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. राज्य में निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि पर लगाम लगेगा. झारखंड विस्थापन आयोग गठन की मांग किया हूं. बड़कागांव के एनटीपीसी से प्रभावित रैयतों के दर्द को सदन के पटल पर रखा.
विस्थापितों को नौकरी और अनुकूल माहौल के अनुरूप मांगों को पूरा करने के लिए कई तर्क रखे. मुख्यमंत्री ने गृहस्वामियों को सीधे राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. पत्रकार सम्मेलन में भाजपा नेता अजय साव, इंद्रनारायण कुशवाहा समेत कई नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें