19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : सलैया के मुखिया के खिलाफ माओवादियों ने चिपकाया धमकी भरा पोस्टर

बरकट्ठा : भाकपा माओवादी संगठन ने ग्राम बरवां निवासी सलैया पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद के नाम धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है. माओवादियों के द्वारा मुखिया के घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिवमंदिर के बाहर बिजली के पोल पर पोस्टर चिपकाया गया है. शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ने पर […]

बरकट्ठा : भाकपा माओवादी संगठन ने ग्राम बरवां निवासी सलैया पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद के नाम धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है. माओवादियों के द्वारा मुखिया के घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिवमंदिर के बाहर बिजली के पोल पर पोस्टर चिपकाया गया है. शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ने पर मुखिया को इसकी जानकारी दी गयी.

पोस्टर में मुखिया से बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गयी है. कहा गया है कि पैसे नहीं देने पर चलकरी अटका जैसी घटना की पुनरावृत्ति जैसे अंजाम को भुगतना पड़ेगा. मुखिया को मामले की जानकारी पुलिस को देने पर इसकी कीमत जान देकर चुकाने की धमकी दी गयी है.

घटना की जानकारी मुखिया गोपाल प्रसाद ने तत्काल बरही डीएसपी मनीष कुमार एवं बरकट्ठा थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह को दी. बाद में बरकट्ठा थाना पुलिस ने बरवां गांव जाकर चिपकाये गये पोस्टर को जप्त कर लिया. इस बाबत मुखिया गोपाल प्रसाद के द्वारा बरकटठा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है.

अपनी शिकायत में मुखिया ने लिखा है कि घटना की जांच कर दोषियों को चिन्हित करते हुए कार्यवाई की जाए और उनके जानमाल की सुरक्षा की जाए. मुखिया ने बताया कि मैं एक दिव्यांग हूं और मेरे क्षेत्र में बढ़ते राजनीतिक व समाजिक पहचान को बड़े लोग पचा नहीं पा रहे हैं. हताश होकर वैसे लोग मेरे विरुद्ध षडयंत्र के तहत असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी हत्‍या करवाना चाहते हैं.

उन्‍होंने कहा कि इससे पहले भी मुझपर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें मैं बाल-बाल बच गया था. घटना के बाद मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत में जी रहे हैं. अगर प्रशासन के द्वारा मेरे परिवार के साथ मुझे सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी तो मैं अपने मुखिया पद से इस्तीफा देकर झारखंड के महामहिम राज्यपाल के कार्यालय के सामने आत्मदाह कर अपनी जीवन लीला समाप्त लूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें