21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ठीक करें बिजली आपूर्ति : विधायक

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में डीवीसी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय पर चर्चा की. बैठक में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कई अहम निर्णय लिये गये. विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने डीवीसी के उप मुख्य अभियंता को […]

हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में डीवीसी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय पर चर्चा की. बैठक में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कई अहम निर्णय लिये गये. विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने डीवीसी के उप मुख्य अभियंता को दो पत्र देकर दो अलग सर्किट निर्माण की मांग की, जिससे सभी सर्किटों पर बराबर भार दिया जा सके.
वर्तमान समय में चालू सर्किटों पर कहीं अधिक और कहीं पर कम भार है, जिससे नियमित विद्युत आपूर्ति में परेशानी हो रही है. विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी को जल्द सुधारने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी पदाधिकारियों में एक समन्वय जरूरी है. श्री जायसवाल ने इस उदेश्य की पूर्ति को लेकर पहले उन्होंने झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार से रांची जाकर मुलाकात की. इसके बाद विद्युत विभाग हजारीबाग अंचल कार्यालय में जाकर विद्युत विभाग के महाप्रबंधक अभियंता सुधीर कुमार सिंह और विद्युत आपूर्ति अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव व डीवीसी के अभियंता समूहों से बिजली की समस्या उनके मंतव्य को जान चर्चा की.
बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता सुनील कुमार, डीवीसी के उप मुख्य अभियंता आरएस शर्मा, कार्यपालक अभियंता आरएल प्रसाद सहित नगर विधायक प्रतिनिधि शंकर चंद्र पाठक, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें