पदमा : नदियों के किनारे पेड़ लगाकर जल संचय करने की झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत सोमवार को पदमा ब्लॉक में सरैया केवटा नदी किनारे पौधरोपण कर किया गया. सरैया में केवटा नदी किनारे नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन विधायक मनोज यादव, मनीष जायसवाल, आरसीसीएफ संजीव कुमार समेत वन विभाग के कई आला अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर किया.
अभियान के तहत केवटा नदी के किनारे 28 सेक्टर में क्षेत्र विभाजित कर 30 हजार पौधे लगाये जायेंगे. झारखंड में 24 जिलों के 24 नदियों में 140 किमी तक कुल नौ लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी क्षेत्रों में फलदार व इमारती पेड़ लगाये जायेंगे.
इसकी शुरुआत सरैया के केवटा नदी के किनारे लगभग पांच हजार पौधे लगा कर किया गया. विधायक ने आमलोगो से पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाने और उसे बचाने का संकल्प दिलाया. मौके पर बरही एसडीएम राजेश्वरनाथ आलोक, बीडीओ चंदन प्रसाद, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, प्रमुख विपिन मेहता, मुखिया शांति देवी, डीएफओ राजीव रंजन, सीएफ संजय सिन्हा, प्रोवेशनल आएफएस अभिषेक भूषण, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष महावीर साहू, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव, प्रभारी रेंजर तरुण सिंह, वनपाल वासुदेव मोची, सरैया वन समिति अध्यक्ष शंकर यादव, पदमा अध्यक्ष गोविंद मेहता, जितेंद्र मेहता
उपस्थित थे.
अगली पीढ़ी के लिए लगायें पेड़
विधायक मनोज यादव ने कहा कि पेड़ की कटाई से पर्यावरण काफी दूषित हो गया है. इससे आज हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बड़े-बड़े शहरों में दूषित पर्यावरण से होनेवाली बीमारियों से लोग परेशान है. अपनी अगली पीढ़ी को बचाने के लिए पेड़ लगा उसे बचाने का संकल्प लें.
पेड़ के बिना जीवन की कल्पना बेकार
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पेड़ से जल है और जल से जीवन. जीवन चाहिए, तो पेड़ लगाना होगा. पेड़ के बिना जीवन की कल्पना करना बेकार है. नदियों में जल सूख चुके है, उसे वापस करने के लिए सरकार नदियों के किनारे पेड़ लगाने का काम कर रही है, आप इसे बचायें. उन्होंने बताया कि वन विभाग वन सुरक्षा समिति के माध्यम से तालाब निर्माण व स्वयं सहायता समूह गठित कर लोगों को रोजगार मुहैया कराने का काम कर रही है.
आमलोगों की सहभागिता के बिना उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता
आरसीसीएफ संजीव कुमार ने कहा कि सरकार के सहयोग से वन विभाग लाखों पेड़ लगाता है. पर आमलोगों के बिना सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. आज पर्यावरण की जो स्थिति हो रही है, ऐसे में हर एक नागरिक को पेड़ लगाने व बचाने का संकल्प लेना होगा, तभी पर्यावरण बच सकता है.