नगर निगम बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया
Advertisement
शहर की सफाई के लिए 30 वाहनों की होगी खरीदारी
नगर निगम बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए 30 टाटा ट्रीपर वाहन की खरीदारी करेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महापौर रोशनी तिर्की ने की. इसके अलावा बैठक में कई निर्णय लिये गये. इसमें […]
हजारीबाग : नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए 30 टाटा ट्रीपर वाहन की खरीदारी करेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महापौर रोशनी तिर्की ने की. इसके अलावा बैठक में कई निर्णय लिये गये. इसमें 14वें वित्त योजना के तहत प्रत्येक वार्डों में 10 लाख की लागत से नाली और 10 लाख की लागत से पीसीसी पथ बनाने का निर्णय लिया. वहीं शहर के पांच मुख्य चौक-चौराहों का सुंदरीकरण का प्रस्ताव पारित किया. इसमें जिला परिषद चौक, इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक,
कार्मल चौक, अनन्दा चौक शामिल है. वहीं झील परिसर में 13.5 लाख की लागत से शेड और खिरगांव कब्रिस्तान में एक शेड निर्माण की स्वीकृति दी गयी. निगम में 14 कंप्यूटर ऑपरेटर बहाली की प्रक्रिया को बोर्ड ने रद्द कर दिया. इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार लोहे का बड़ा डस्टबीन खरीदने पर सहमति बनी. मौके पर उप-महापौर राजकुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार समेत सभी वार्ड पार्षद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement