विष्णुगढ़ : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी भीम साव ने हेठली बोदरा गांव के 20 वर्षीय लड़की को बहला-फुसला कर छतीसगढ़ ले गया. वहां उसके साथ लगातार कई दिनों तक मानमानी करता था. इस संबंध में लड़की के बयान पर विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि 16 अप्रैल को लड़की रामराज मेला देखने चौथा आयी थी.
वहां उसकी मुलाकात भीम साव से हुई. दोनों में बातचीत होने लगी. शादी करने का वादा कर लड़की को अपने साथ छतीसगढ़ होते धरमराजगढ़ ले गया. भीम का पूर्व में शादी-शुदा होने के अलावा दो बच्चों के पिता होने की जानकारी लड़की को मिली. लड़की ने इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दी. पुलिस छतीसगढ़ के धरमजयगढ़ पहुंची. वहां से लड़की एवं उसे भगा कर ले जानेवाले भीम साव को पकड़ कर विष्णुगढ़ पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने भीम को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया.