Advertisement
झारखंड : हजारीबाग की स्टेफी पटेल फेमिना मिस इंडिया 2018 के ग्रांड फिनाले में
हजारीबाग : हजारीबाग की स्टेफी पटेल अब फेमिना मिस इंडिया- 2018 के मुंबई में होनेवाले ग्रांड फिनाले की हिस्सा बनेगी. फेमिना मिस इंडिया इस्ट जोन का चयन प्रतियोगिता 18 से 22 मार्च तक कोलकाता में हुआ. प्रतियोगिता में 13 राज्यों की टॉप थ्री 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यहां कुल 13 राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों […]
हजारीबाग : हजारीबाग की स्टेफी पटेल अब फेमिना मिस इंडिया- 2018 के मुंबई में होनेवाले ग्रांड फिनाले की हिस्सा बनेगी. फेमिना मिस इंडिया इस्ट जोन का चयन प्रतियोगिता 18 से 22 मार्च तक कोलकाता में हुआ. प्रतियोगिता में 13 राज्यों की टॉप थ्री 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यहां कुल 13 राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों का चयन हुआ.
सभी मुंबई में आयोजित मिस इंडिया फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. यह प्रतियोगिता जून 2018 में आयोजित होगा. फाइनल में देश भर से 30 प्रतिभागियों को मौका दिया जा रहा है.
झारखंड से हुआ था दो का चयन: 25 फरवरी-2018 को रांची में फेमिना मिस इंडिया के लिए प्रतियोगिता हुई थी. इनमें झारखंड से तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया.
इसमें स्टेफी पटेल (हजारीबाग), भावना चौधरी (जमशेदपुर) व अदिति बसुबल (कोलकाता) का चयन हुआ था. तीनों प्रतिभागियों ने कोलकाता में आयोजित इस्ट जोन मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें स्टेफी का चयन फाइनल के लिए हुआ.
दूसरी बार में मिली सफलता: फेमिना मिस इंडिया चयन प्रतियोगिता के लिए स्टेफी पटेल ने सबसे पहले दिल्ली नॉर्थ जॉन में भाग लिया था. वहां वह टॉप थ्री फाइनलिस्ट में शामिल हुई थी. हालांकि ग्रांड फिनाले के लिए चयन नहीं हुआ था.
दूसरी बार 2018 में झारखंड से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वह शामिल हुई, जिसमें झारखंड टॉप थ्री में चयन हुआ. इसके बाद इस्ट जोन 2018 में झारखंड मिस इंडिया के रूप में चयन होकर ग्रांड फिनाले तक पहुंची.
फिल्म व विज्ञापन में मौका मिला: स्टेफी पटेल नागपुरी फिल्म महुआ में काम कर चुकी हैं. यह फिल्म छह अप्रैल को रिलीज होगा. इसके अलावा नेनू तेलची तेलगु फिल्म, हिंदी फिल्म लव स्ट्रीट में भी वह काम कर रही है. विज्ञापन में साडी, लहंगा, ज्वेलरी और टेलीनॉर समेत कई ब्रांड में स्टेफी नजर आयेगी. विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टेफी को मिस फोटोजेनिक, मिस रैंपवाक समेत कई श्रेणी में नकद राशि और प्रमाण पत्र मिला.
परिचय
नाम- स्टेफी पटेल
पिता-अमरेंद्र कुमार, माता माधुरी सिन्हा, पटेल नगर हजारीबाग
शिक्षा-स्नातक अंग्रेजी
वर्तमान- मुंबई में फिल्म और विज्ञापन के क्षेत्र में कार्यरत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement