19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के पहले दिन बिके 137 प्रपत्र

हजारीबाग : नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन को लेकर 137 लोगों ने पर्चा खरीदा. उप महापौर पद के लिए एक पर्चा सीपीआइ पार्टी से रजी अहमद ने खरीदा. वार्ड पार्षद पद से चुनाव लड़नेवाले 136 लोगों ने नामांकन पर्चा व नाजिर […]

हजारीबाग : नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन को लेकर 137 लोगों ने पर्चा खरीदा. उप महापौर पद के लिए एक पर्चा सीपीआइ पार्टी से रजी अहमद ने खरीदा. वार्ड पार्षद पद से चुनाव लड़नेवाले 136 लोगों ने नामांकन पर्चा व नाजिर रसीद लिया. पहले दिन नामांकन पर्चा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.नामांकन पर्चा व नाजिर रसीद के लिए जन शिकायत कोषांग में चार टेबल बनाये गये हैं.
पहले टेबल में सहायक कर्मी मंसूद आलम महापौर और उप महापौर के लिए नाजिर रसीद वितरण कर रहे हैं. दूसरे टेबल पर सहायक कर्मी अनिल कुमार वार्ड एक से 14 तक का नामांकन पर्चा, सहायक कर्मी चंदन कुमार वार्ड 15 से 26, प्रीति प्रसाद वार्ड 27 से 36 वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पर्चा खरीद सकते हैं. सबसे अधिक वार्ड तीन से 10 लोगों ने नामांकन पर्चा लिया. वार्ड 11, 35, 36 के लिए एक भी पर्चा नहीं बिका. वार्ड एक में वार्ड पार्षद पद के लिए पांच नामांकन पर्चा बिका.
किस वार्ड के लिए कितने पर्चे बिके: : वार्ड दो में तीन, वार्ड तीन से 10, वार्ड चार से नौ, वार्ड पांच से तीन, वार्ड छह से दो, वार्ड सात से एक, वार्ड आठ से दो, वार्ड नौ से एक, वार्ड दस से छह, वार्ड 12 से दो, वार्ड 13 से एक, वार्ड 14 से पांच, वार्ड 15 से दो, वार्ड 16 से चार, वार्ड 17 से नौ, वार्ड 18 से सात, वार्ड 19 से पांच, वार्ड 20 से चार, वार्ड 21 से तीन, वार्ड 22 से छह, वार्ड 23 से सात, वार्ड 24 से पांच, वार्ड 25 से दो, वार्ड 26 से छह, वार्ड 27 से पांच, वार्ड 28 से तीन, वार्ड 29 से पांच, वार्ड 30 से दो, वार्ड 31 से सात, वार्ड 32 से एक, वार्ड 33 से दो, वार्ड 34 से चार उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा खरीदा.
निगम चुनाव में नामांकन को लेकर 10 टेबल समाहरणालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों में बनाये गये हैं. सभी टेबल पर एक निर्वाची व एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
शुक्रवार को नामांकन को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने कक्ष में उम्मीदवारों का इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. नामांकन के लिए महापौर पद का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की हैं. वार्ड एक से पांच तक का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में होगा. वार्ड छह से 10 तक का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला के कक्ष में होगा.
वार्ड 11 से 14 तक का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी मो शाहिद अहमद जिला योजना कार्यालय में होगा. वार्ड 15 से 18 निर्वाची पदाधिकारी इंदु भूषण, वार्ड 19 से 22 तक निर्वाची पदाधिकारी राष्ट्रीय बचत कार्यालय, वार्ड 23 से 26 तक का नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी मधु कुमार के कार्यालय में होगा. वार्ड 27 से 31 तक नामांकन निर्वाची पदाधिकारी कुमुद कुमार झा के कार्यपालक दंडाधिकारी कक्ष में होगा. वार्ड 32 से 36 निर्वाची पदाधिकारी वेदवंती कुमारी के कार्यालय में होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें