चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा के पास शनिवार के अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई. दुर्घटना में स्कार्पियो का परखच्चे उड़ गये. घटना में तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि चालक रवि कुमार सहित स्कॉर्पियो पर सवार दो लोग घायल हो गये. सूचना पाते ही थाना प्रभारी पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है.
कैसे घटी घटना : गाड़ी के चालक रवि कुमार ने बताया कि वे लोगों रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर 06 पी डी 3082 से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे. इसी बीच हथिया बाबा के पास टेलर संख्या एनएल 02 क्यू 4299 ने स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसकी वजह से स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक से बुरी तरह टकरा गया.
चालक ने बताया कि जब तक वह अपना स्कॉर्पियो को संभालता, पीछे से दूसरी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और स्कॉर्पियो में सवार एलआईसी अभिकर्ता अभय कुमार (37 वर्ष), प्रदीप कुमार उर्फ पप्पु (40) एवं रोशन कुमार ठाकुर की मौत हो गयी. ये तीनो गाड़ी के बीच वाली सीट पर बैठे थे. साथ ही चालक की बगल वाली सीट पर बैठा सौरव राज और चालक घायल हो गया.
पुलिस ने बचायी जान : घटना में घायल चालक रवी ने बताया कि पुलिस ने उसकी जान बचायी. घटना का शिकार हुए मृतकों के शव स्कॉर्पियो में बुरी तरह फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका. घायलों को गाड़ी से निकालाकर समय से अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी वजह से उनकी जान बच सकी. स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग मुजफ्फपुर बिहार के रहने वाले है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.