Advertisement
सीपीआइ का जिला सम्मेलन 17 मार्च से
हजारीबाग : सीपीआइ का तीन दिवसीय जिला सम्मेलन 17 से 19 मार्च तक हजारीबाग में होगा. यह निर्णय पार्टी की जिला परिषद की बैठक में लिया गया. इससे पूर्व अंचल एवं शाखा सम्मेलन फरवरी 2018 में होगा. किसानों के सवाल पर सीपीआइ पांच फरवरी को राजभवन मार्च करेगा. बुधवार को पार्टी कार्यालय मंजूर भवन में […]
हजारीबाग : सीपीआइ का तीन दिवसीय जिला सम्मेलन 17 से 19 मार्च तक हजारीबाग में होगा. यह निर्णय पार्टी की जिला परिषद की बैठक में लिया गया. इससे पूर्व अंचल एवं शाखा सम्मेलन फरवरी 2018 में होगा. किसानों के सवाल पर सीपीआइ पांच फरवरी को राजभवन मार्च करेगा.
बुधवार को पार्टी कार्यालय मंजूर भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता नरेश कुमार ने की. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने राज्य परिषद एवं कार्यकारिणी में हुई कार्रवाई की जानकारी सदस्यों को दी गयी. कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. हर दिन किसी न किसी राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार बड़े उद्योगपतियों को संरक्षण दे रही है.
उनका अरबों रुपये का कर्ज माफ कर रही है. जिला सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि भाजपा देश में सांप्रदायिक तनाव फैला कर माहौल बिगाड़ना चाहती है. बैठक में यूपी के कासगंज में हुई हिंसा की निंदा की गयी. बैठक में सुधीर कुमार शुक्ला, मंजु गौतम, इंद्रमणि कुमारी, पैरू प्रताप राम, रामेश्वर साहू, निजामुद्दीन अंसारी, मो इम्तियाज, नेमन यादव, अशोक मेहता, ईश्वर मेहता, महेंद्र राम, चिंतामणि महतो, गुलाम जिलानी समेत संगठन के लोग काफी संख्या में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement